Delhi Girl Boy Murder Mystery: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल में 22 साल की एक महिला मृत मिली है, जो कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी.
23 December, 2024
Delhi Girl Boy Murder Mystery: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ओर जहां प्रेमिका की डेडबॉडी दिल्ली के एक होटल में मिली तो जांच के दौरान सामने आया कि प्रेमी ने ट्रेन से कटकर पहले ही जान दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुट गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, युवती काजल 14 दिसंबर को लापता हुई थी. इसको लेकर परिवार ने 16 दिसंबर को राज पार्क पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई थी. वहीं, पुलिस को इस मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है.
24 घंटे में मिले दोनों के शव
दिल्ली (बाहरी) जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का शव 17 दिसंबर को एक होटल में मिला था. शव बरामद होने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. जांच में जुटी पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के प्रेमी सुरेंद्र (23) का शव भी 18 दिसंबर को गुरुग्राम (हरियाणा) में रेलवे ट्रैक पर मिला था. वहीं, अधिकारी ने बताया कि युवती की मौत की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन विसरा के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि महिला ने आत्महत्या की होगी, लेकिन कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है.
पेशे से ब्यूटीशियन थी काजल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की तहकीकात में जुटी दिल्ली पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शुरुआती जांच के दौरान ये पता चल है कि काजल और सुरेन्द्र दोनों ने एक साथ होटल में चेक इन किया था. यह भी पता चला है कि काजल का दोस्त 15 दिसंबर को अकेले ही होटल से बाहर चला गया था, जिसके बाद ब्यूटीशियन का शव होटल कमरे से मिला.
यह भी पढ़ें: AAP के बाद BJP का बड़ा एलान, दिल्ली के युवाओं के लगाएगी रोजगार मेला, नोट करें समय और जगह