Home Latest News & Updates भारत के धीरज ने तीरंदाजी विश्व कप में जीता कांस्य, कड़े मुकाबले में स्पेन के एंड्रेस टेमिनो मेडिएल को हराया

भारत के धीरज ने तीरंदाजी विश्व कप में जीता कांस्य, कड़े मुकाबले में स्पेन के एंड्रेस टेमिनो मेडिएल को हराया

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Archer Dheeraj

भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में चार पदक झटके. जिसमें पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत और उभरते सितारे धीरज बोम्मादेवरा द्वारा व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक शामिल है.

Auburndale (USA): भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में चार पदक झटके. जिसमें पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत और उभरते सितारे धीरज बोम्मादेवरा द्वारा व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक शामिल है. 23 वर्षीय सेना के तीरंदाज धीरज ने कांस्य पदक मैच जीतने के लिए असाधारण प्रदर्शन किया. धीरज ने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन के एंड्रेस टेमिनो मेडिएल को पांच सेटों के तनावपूर्ण मुकाबले में 6-4 से हराया. प्रतियोगिता अमेरिका के ऑबुरंडेल शहर में आयोजित की गई थी.

इससे पहले दिन में वह अनुभवी तरुणदीप राय और अतनु दास के साथ भारतीय तिकड़ी का भी हिस्सा थे, जिन्हें फाइनल में चीन से 1-5 से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. टूर्नामेंट में भारत के पदकों की संख्या चार रही. कंपाउंड मिश्रित टीम में स्वर्ण, कंपाउंड पुरुष टीम में कांस्य, भारत के अभियान में अभिषेक वर्मा भी पदक से चूक गए, वह कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहे.

कांस्य पदक के मैच में धीरज और मेडिएल ने पहला सेट 28-28 से बराबर किया. इसके बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने दूसरे सेट में दो 10 के साथ 29-28 से बढ़त बना ली, जबकि धीरज केवल एक ही हासिल कर सके और इस तरह उन्होंने 3-1 की बढ़त बना ली. तीसरा सेट फिर 29-29 से बराबरी पर रहा, जिससे धीरज दबाव में आ गए. लेकिन युवा भारतीय ने शानदार चौथे सेट के साथ जवाब दिया, जिसमें दो 10 (एक एक्स सहित, केंद्र के करीब तीर) लगाकर इसे 29-28 से जीत लिया और स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. निर्णायक सेट में धीरज दबाव में बिल्कुल शांत दिखे और तीन परफेक्ट 10 लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.

चीन ने भारत के हराकर 5-1 के स्कोर के साथ जीता स्वर्ण पदक

इससे पहले सेमीफाइनल में वे दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता जर्मनी के फ्लोरियन उनरुह से 1-7 से हार गए थे, जो लगातार उच्च स्कोरिंग के साथ बहुत मजबूत साबित हुए दूसरे सेट में दो 8 के स्कोर के साथ असंगतता ने ली झोंगयुआन, काओ वेनचाओ और वांग यान की चीनी तिकड़ी को 58-55 के स्कोर के साथ आगे निकलने की अनुमति दी. भारत को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए तीसरा सेट जीतने की आवश्यकता थी, लेकिन फिर से 8 के स्कोर के साथ वह 54-55 से हार गया और चीन ने 5-1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो अपने कातिलाना अंदाज से बढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?