Home Latest News & Updates ‘पंजाबियों दी बैटरी चार्ज…’ राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उड़ाया मजाक!

‘पंजाबियों दी बैटरी चार्ज…’ राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उड़ाया मजाक!

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 PBKS vs RR Match Rajasthan Mims Viral

PBKS vs RR : IPL 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

PBKS vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें एक मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर हुई. इस मैच में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को घरेलू मैदान पर धूल चटाने का काम किया. इस तरह पंजाब को इस सीजन में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और राजस्थान ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही पॉइंट टेबल में सुधार किया.

राजस्थान रॉयल्स ने किया ट्रोल

पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें बैटरी डाउन दिखा रहा है. साथ ही इस पोस्ट में लिखा है कि ‘पंजाबियों दी बैटरी चार’ और उसके साथ एक मजाक करने वाली इमोजी भी इस्तेमाल की गई है. दरअसल, एक आम भाषा में कहा जाता है कि पंजाबी ज्यादा एनर्जी में रहते हैं और उनकी बैटरी हमेशा चार्जिंग रहती है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था. यही वजह है कि टीम ने यह वाला मीम्स शेयर किया है.

ऐसा रहा है मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से ताबड़तोड़ 67 रनों की पारी खेली. वहीं, रियान पराग ने 43 और संजू सैमसन ने 38 रनों की पारी खेली. वहीं, जवाब में पंजाब किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई और 50 रनों से राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया.

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?