Home Latest News & Updates सीजन में Punjab Kings के शानदार प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग ने दिया बयान, इन दो खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा

सीजन में Punjab Kings के शानदार प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग ने दिया बयान, इन दो खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 Punjab Kings Ricky Ponting

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब को जीत मिलने के बाद रिकी पोंटिंग ने टीम की काफी तारीफ की और उन्होंने बताया कि मैं अपनी टीम के लिए काफी खुश हूं.

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (PK) का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का क्रिकेट खेला है. सीजन के शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करती हुई आई पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल में टॉप बैठ गई है. टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन से हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) काफी खुश हैं और उन्होंने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है. रिकी पोंटिंग ने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) और प्रभसिमरण सिंह (Prabhsimran Singh) तारीफ की है. इसके अलावा शानदार कप्तानी करने के लिए श्रेयस अय्यर के भी जमकर तारीफों के पुल बांधे.

फाइनल में मिलेगा टीम को फायदा

आईपीएल 2025 का 69वां मैच सोमवार 26 मई, 2025 को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई स्टेडियम में खेला गया है. इस मैच में पंजाब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखी और मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. अब यह तय है कि प्लेऑफ में टॉप-2 पर बना रहना तय है. अब इसका सीधा मतलब यही है कि पंजाब को फाइनल में दो मौके मिलेंगे और अगर वह इन दोनों में से एक भी जाती है तो सीधा फाइनल का टिकट पकड़ लेगी.

जानें क्या बोले रिकी पोंटिंग?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब को जीत मिलने के बाद रिकी पोंटिंग ने टीम की काफी तारीफ की और उन्होंने बताया कि मैं अपनी टीम के लिए काफी खुश हूं. एक टीम के रूप में सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया है और एक कोच के तौर पर ऑक्शन से पहले हमने रणनीति बनानी शुरू कर दी थी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम में कई सारे होनहार खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैदान पर अपनी उपस्थिति से लोगों को हैरान किया है. प्रभारण सिंह शायद 23 या 24 साल के हैं और उन्होंने इस सीजन में 500 रन बना दिए हैं. इसके अलावा प्रियांश सिंह इस सीजन की नई खोज हैं क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान को भी हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि इन सब में श्रेयस का अनुभव भी कमाल का रहा है. यही वजह है कि हमने ऑक्शन के दौरान इतने सारे पैसे खर्च किए और हम ऑक्शन के दौरान उन्हें हर हाल में लेना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो RCB को होगा सीधा फायदा, जानें क्या है पॉसिबिलिटी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?