Home Latest News & Updates MI और GT का मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, वेन्यू, टाइमिंग सबकुछ

MI और GT का मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11, वेन्यू, टाइमिंग सबकुछ

by Rishi
0 comment
MI-VS-GT

MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है.

MI vs GT: आईपीएल 2025 में आज का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में हैं. गुजरात की टीम 10 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 11 में से 7 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में में अच्छे नेट रन रेट की वजह से तीसरे पायदान पर है. लेकिन दोनों टीमों की फॉर्म शानदार है. मुंबई एक के बाद एक लगातार मुकाबले जीत रही है. जबकि गुजरात की टीम युवाओं के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर काफी मजबूत है.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 2 जीत मिली हैं. दोनों टीमों का पहला मुकाबला 6 मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ था, जहां MI ने 5 रन से जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके बाद GT ने शानदार वापसी की और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सभी 3 मुकाबलों में MI को हराया, जिसमें IPL 2025 में 36 रन की जीत भी शामिल है. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच एकमात्र मुकाबला 2023 में हुआ, जिसमें MI ने 27 रन से जीत दर्ज की थी. शुभमन गिल ने इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 274 रन बनाए हैं, जबकि राशिद खान ने 10 विकेट लेकर गेंदबाजी में दबदबा बनाया है.

मैच की टाइमिंग, वेन्यू, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म?

कहां होगा मुकाबला- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र
कितने बजे होगा मैच- भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग- JioHotstar, Star Sports Network

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात की संभावित प्लेइंग-11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी/कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा और इशांत शर्मा

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा

ये भी पढ़ें..कौन हैं अवनीत कौर? जिनके फोटो लाइक करके विराट कोहली हुए ट्रोल; नेहा धूपिया से भी ज्यादा हैं फॉलोअर्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?