Home खेल Mohammed Shami से नाराज हुए मौलाना, रोजा न रखने पर मचा बवाल; समर्थन में उतरे लोग

Mohammed Shami से नाराज हुए मौलाना, रोजा न रखने पर मचा बवाल; समर्थन में उतरे लोग

by Live Times
0 comment
Mohammed Shami Ramzan Controversy : भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बन गए हैं. रमजान के पाक महीने में रोजा न रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

Mohammed Shami Ramzan Controversy : भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बन गए हैं. रमजान के पाक महीने में रोजा न रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

Mohammed Shami Ramzan Controversy : क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक्स पीने का वीडियो जब से वायरल हुआ है तब से कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना उनसे नाराज हो गए हैं. उनके इस कदम पर मौलाना ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने जानबूझकर रोजा नहीं रखा है, जो गुनाह है. इसके साथ ही कुछ मौलानाओं ने भी मोहम्मद शमी के इस हरकत की आलोचना की है, तो कई लोगों ने इसका समर्थन किया है.

बचाव में उतरें भाई

इस मामले को लेकर शमी के भाई जैद ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग मों शमी के खिलाफ रोजा नहीं रखने पर बयान बाजी कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मो. शमी इन दिनों दुबई में है, जो भारत से 70 किमी से बहुत ज्यादा दूर है, जबकि इस्लाम धर्म में 70 किमी से ज्यादा का सफर करने वालों को रोजा रखने से छूट मिली हुई है. जो लोग रमजान के महीने में रोजा नहीं रख पाते हैं, वो बाद में रोजा रख सकते हैं.

शमी के बचपन के कोच भी भड़क उठे

मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दिकी ने भी इस मामले पर एतराज जताया है, उनका कहना है कि आपको नाज होना चाहिए, आपके धर्म-समाज का बच्चा देश में नाम रौशन कर रहा है. जब कोई हिंदू क्रिकेटर व्रत रखकर नहीं खेल सकता तो, कोई रोजा रखकर कैसे खेल पाएगा. इस मामले में मोहम्मद शम्मी की कोई गलती नहीं है, पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि देश के आगे कुछ भी नहीं है.

क्या बोले बरेली के मौलाना

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह किया है. उन्होंने आगे कहा कि शरीयत की नजर में मोहम्मद शमी मुजरिम हैं क्योंकि इस्लाम में रोजे को फर्ज बताया है. रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है. बता दें कि शमी की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच की है. शमी ने उस मैच में 3 अहम विकेट लिए थे, जो भारत के जीत की बड़ा कारण बना था.

मौलान अरशद ने भी किया समर्थन

रमजान में रोजे न रखने पर ट्रोल हो रहे मोहम्मद शमी को मौलानाओं से समर्थन भी मिल रहा है. दिल्ली की मोती मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद ने कहा है कि मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम को जानते हैं और न ही कुरान को. उन्होंन कहा कि इस्लाम में मुसाफिर पर रोजा न रखने की छूट है.

यह भी पढ़ें : अगर भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो जाता है रद्द, तो कौन बनेगा चैंपियन? ये है ICC का…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?