Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है. भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा इस मामले में कड़ा रुख अपनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
Pahalgam Attack: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने दावा किया है कि BCCI इस हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान को एशिया कप 2025 से बाहर कर सकता है. यह टूर्नामेंट सितंबर में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाना है. गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई हमेशा भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्य करता है, और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है.
इसके अलावा, गावस्कर ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भंग भी किया जा सकता है. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि अगर पाकिस्तान को बाहर किया जाता है, तो एशिया कप का स्वरूप बदलकर केवल तीन या चार देशों के बीच टूर्नामेंट हो सकता है. इस सब पर आगामी महीनों में दोनों देशों के रिश्तों का असर पड़ सकता है, और BCCI के निर्णय का मार्गदर्शन उस पर निर्भर करेगा.
पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने की संभावना
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा, “बीसीसीआई हमेशा भारतीय सरकार के आदेशों का पालन करता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान को एशिया कप में खेलने की अनुमति मिलेगी.” उनका मानना है कि पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी है, और इस माहौल में पाकिस्तान का एशिया कप में भाग लेना कठिन प्रतीत होता है. भारत और श्रीलंका के द्वारा इस टूर्नामेंट की मेज़बानी किए जाने के कारण बीसीसीआई के पास पाकिस्तान को बाहर करने का पर्याप्त आधार है.
Read More: खास अंदाज में दी Anushka Sharma को RCB ने जन्मदिन की बधाई, एक्ट्रेस के 10 जबरदस्त फोटो किए शेयर
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) पर संकट
गावस्कर ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को बाहर किए जाने से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अस्तित्व को भी खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान को बाहर किया जाता है, तो ACC को भंग किया जा सकता है और नए प्रारूप में टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है. इस स्थिति में तीन या चार देशों के बीच एक छोटा टूर्नामेंट खेला जा सकता है, जिसमें हांगकांग या यूएई जैसी टीमों को भी आमंत्रित किया जा सकता है.”
बीसीसीआई के फैसले का भारत सरकार से होगा तालमेल

गावस्कर ने यह स्पष्ट किया कि बीसीसीआई का निर्णय भारत सरकार के रुख पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई हमेशा भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्य करता है, और इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है. यदि रिश्ते नहीं सुधरते और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस होती है, तो बीसीसीआई इसे लागू कर सकता है.
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर निर्भर करेगा एशिया कप का भविष्य
गावस्कर का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि एशिया कप 2025 का आयोजन और पाकिस्तान की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगा कि अगले कुछ महीनों में दोनों देशों के रिश्तों में क्या बदलाव आता है. भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव यदि और बढ़ता है, तो क्रिकेट जगत में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? जिनका हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता है नाम; एक फैन ने कर दिया बड़ा दावा
