RCB Reached the Final : पंजाब किंग्स के खिलाफ जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सुयश शर्मा ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
RCB Reached the Final : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 साल बाद फाइनल का टिकट कटा लिया है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह RCB अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में अपना फाइनल खेलेगी. वहीं, बेंगलुरु की जीत में स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा (Suyash Sharma) का योगदान काफी अहम रहा. इसी बीच उन्होंने कहा कि टीम को सिर्फ फाइनल में पहुंचने से वह खुश नहीं है. वह जीत का जश्न तभी मनाएंगे जब टीम फाइनल जीतकर खिताब को अपने नाम कर लेगी.
स्पिन गेंदबाजी से किया कमाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सुयश शर्मा ने अपनी स्पिन का कमाल का दिखाते हुए 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, सुयश को अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि सुयश ने अपनी गेंदबाजी से मैच का पूरा रुख बदल कर रख दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुयश शर्मा ने कहा कि मेरे कोच ने मुझे एक ही रोल दिया है कि स्टंप को हिट करना. इस दौरान चाहे मैं लेग ब्रेक करुं, गुगली या फिर फ्लिप करूं लेकिन मैं सिर्फ विकेट के तीनों स्टंप पर ध्यान देता हूं. गुगली मेरा स्टॉक बॉल है और इससे मुझे विकेट लेने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी इस जीत को सेलेब्रेट नहीं करुंगा. मैं 3 जून को सेलेब्रेट करुंगा और बहुत जोरदार तरीके से सेलेब्रेट करूंगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: ‘RCB सावधान क्योंकि अहमदाबाद की पिच…’, हार के बाद पंजाब का चैलेंज
8 विकेट से आरसीबी ने दी मात
बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच में खेला गया है. इस मैच में आरसीबी ने एकतरफा पंजाब किंग्स को 8 विकेट से बुरी हार दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. पंजाब 14.1 ओवर में मात्र 101 रनों पर ही सिमट गई. इसके जवाब देने के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी ने 10 ओवर में लक्ष्य का आसानी से प्राप्त कर लिया है. जीत के बाद आरसीबी ने फाइनल का टिकट कटा लिया है और यह वक्त 9 साल बाद आया है. अगर बेंगलुरु इस बार का खिताब अपने नाम कर लेती है तो अपना 18 सालों का सूखा खत्म कर लेगी. वहीं, पंजाब किंग्स के पास अभी एक और मौका है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर की मुलाकात, वैभव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
