Home खेल IPL Final: ‘वो कहते हैं न कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो…’, बस पूरा होने वाला है RCB या पंजाब का सपना

IPL Final: ‘वो कहते हैं न कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो…’, बस पूरा होने वाला है RCB या पंजाब का सपना

by Live Times
0 comment
आरसीबी और पंजाब किंग्स के फैंस को पहली आईपीएल ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मैच हाई स्कोरर हो सकता है.

आरसीबी और पंजाब किंग्स के फैंस को पहली आईपीएल ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मैच हाई स्कोरर हो सकता है.

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के नए चैंपियन का इंतजार बस अब खत्म होने वाला है. यूं कह लीजिए कि बस कुछ घंटे बाद ही आईपीएल का नया चैंपियन सबके सामने होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तो पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी और अब किंग्स अंदाज में खेलते हुए पंजाब ने भी IPL फाइनल में जगह बना ली है. फैंस को इंतजार है कि विराट कोहली का 18 साल का सपना बस किसी भी तरह पूरा हो जाए. वैसे तो पंजाब के खाते में अबतक ट्रॉफी का सूखा ही है और उसकी नजरें भी अपने मेडन टाइटल जीतने पर होंगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मंगलवार को आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा लेकिन मंगल किसका होगा ये तो वक्त ही बताएगा. दोनों ही टीमें बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट में काफी साउंड नजर आई हैं.

कोहली के फैंस हैं एक्साइटेड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए हजारों प्रशंसक 18 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आ सकते हैं, जो कुल मिलाकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में खेल रहे हैं. आरसीबी ने इस एडिशन में शानदार प्रदर्शन किया है और एकतरफा क्वालीफायर 1 में पंजाब को आठ विकेट से हराकर वो फाइनल में पहुंची है. कोहली (614 रन) ने हर साल की तरह इस बार भी अपना काम बखूबी किया है, शीर्ष क्रम में रन जुटाए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आरसीबी के लिए सबसे बड़ी बात यह रही है कि उनकी बल्लेबाजी में इस सुपरस्टार के अलावा और भी बहुत प्लेयर मौजूद है. कोहली इस साल फोकस और ध्यान खींचने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं रहे हैं, बल्कि उन्होंने चुपचाप आरसीबी को मजबूत करने का काम किया है. फिल सॉल्ट भारतीय सुपरस्टार के लिए एकदम सही साथी हैं, जो अपने आक्रमण में पूरी ताकत लगाते हैं, जबकि मयंक अग्रवाल, कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा बल्लेबाजी लाइन-अप के भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.

श्रेयस अय्यर पर भी होंगी नजरें

मुल्लानपुर में अपने डोमेस्टिक ग्राउंड में मिली करारी हार से दुखी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले क्वालीफायर की हार के कोई निशान दूसरे क्वालीफायर में नहीं दिखाए और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हराकर 11 साल बाद अपने पहले फाइनल में एंट्री की. अय्यर (603 रन) के लिए, पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल फाइनल जीतने के बाद लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचना उन्हें एक ऐसे लीडर के रूप में खड़ा करता है जो अपनी टीम को अच्छे से मैनेज करना जानता है.

ये भी देखें- रोहित-कोहली के बाद एक और दिग्गज की रिटायरमेंट से फैंस को लगा सदमा, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?