SRH Vs GT: बात करें गुजरात की टीम की तो वे 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज कर अच्छी परिस्थिति में हैं. पॉइंट्स टेबल में भी गुजरात की टीम चौथे स्थान पर है.
SRH Vs GT: आईपीएल 2025 में आज 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है क्योंकि हैदराबाद घायल शेर की तरह शिकार करने को घूम रही है. जबकि गुजरात के पास पॉइंट्स टेबल में खुद को ऊपर उठाने का मौका है. हैदराबाद की टीम हालांकि प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में उसको हार का सामना करना पड़ा है, और वो पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं.
शानदार फॉर्म में है गुजरात टाइटंस
वहीं बात करें गुजरात की टीम की तो वे 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज कर अच्छी परिस्थिति में हैं. पॉइंट्स टेबल में भी गुजरात की टीम चौथे स्थान पर है. गुजरात का बैटिंग लाइनअप अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जबकि गेंदबाजी में टीम कमाल कर रही है. साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी गुजरात को प्रभावशाली शुरूआत दिला रही है. जबकि मध्यक्रम में टीम के बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं.
मैच की टाइमिंग, वेन्यू और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
कहां खेला जाएगा मुकाबला- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात
कितने बजे खेला जाएगा मैच- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे, 2 मई 2025
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग- JioHotstar, Star Sports Network
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें..क्या ये रेसलर शूटिंग की वजह से लेंगी WWE से ब्रेक, चैंपियनशिप को लेकर दिया बड़ा अपडेट; एक बार आ चुकी हैं भारत