T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी के फैसले से बड़ा झटका लगा है. ICC ने ऑफिशियली रूप से बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड की एंट्री करवा दी है.
T20 World Cup 2026 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच चल रही खींचतान के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की आधिकारिक रूप से विदाई हो गई है. इसके साथ ही ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने का भी एलान कर दिया है. आईसीसी ने एक लेटर लिखकर इसके बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा अब भविष्य में बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ने वाली है और अब आईसीसी के इस फैसले से उभरते खिलाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचेगा. वहीं, स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है, जहां पर उसका सामना नेपाल, इटली और इंग्लैंड से होगा.
आईसीसी वोटिंग में भी बांग्लादेश को नकारा
बांग्लादेश और अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के बीच तीन हफ्तों से जारी खींचतान जारी थी. बांग्लादेश इस बात पर अड़ा था कि उसके सारे मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में करवाए जाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा. लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि उसको सारे मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे. बढ़ते विवाद के बीच आईसीसी ने एक वोटिंग भी करवाई, जिसमें बांग्लादेश को 14-2 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बांग्लादेश ने कई बार सुरक्षा का हवाला देकर श्रीलंका में मैच करवाने की बात कही, लेकिन सभी स्वतंत्र सुरक्षा आकलन से पता चला कि कोई खतरा नहीं है.
आईसीसी ने उनको टूर्नामेंट से बाहर करते हुए स्कॉटलैंड को एंट्री हो गई है. अब बांग्लादेश क्रिकेटरों को मैच फीस और मिलने वाले इनाम का नुकसान होगा. साथ ही बोर्ड को मिलने वाला पैसा भी अब नहीं मिलेगा. इसके अलावा बांग्लादेश का इस तरह से टूर्नामेंट से हटने के लिए ICC जुर्माना ठोकेगा.
कई करोड़ का लग सकता है फटका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारतीय रुपयों में करोड़ों का नुकसान हो सकता है. साथ ही उनकी कमाई 50 फीसदी गिरने वाली है. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीबी को आईसीसी हर साल कमाई से करीब बीडीटी 325 करोड़ का नुकसान होगा. इसके अलावा ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई भी नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया ने 6 बार 200+ रनों के स्कोर को किया चेज, इन दो टीमों के खिलाफ है शानदार प्रदर्शन
News Source: Press Trust of India (PTI)
