ICC T20 World Cup : आगामी टी-20 विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान ने भी स्क्वाड का एलान कर दिया है.
ICC T20 World Cup : आगामी ICC टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले टूर्नामेंट के मुकाबले काफी बदली हुई नजर आएगी. विश्व कप 2024 के मुकाबले इस बार कई बदलाव देखें गए हैं. पाकिस्तान आगामी टूर्नामेंट के लिए नए कोच, कप्तान और कई नए चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी. 26 जनवरी 2026 को एलान किए गए स्क्वाड में 6 ऐसे नए खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी-20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं.
आगामी विश्व कप में सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है. साथ ही टीम को मुख्य कोच न्यूजीलैंड के माइक हेसन को दी गई है. इसके अलावा पहली बार टी-20 विश्व कप खेलने वाले 6 खिलाड़ियों में सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद सलमान मिर्जा, ख्वाजा मोहम्मद नफे (WK), साहिबजादा फरहान (WK) और उस्मान तारिक शामिल हैं. दूसरी तरफ इस बार टीम को देखने के बाद पता चल रहा है कि पाकिस्ताान क्रिकेट बोर्ड युवा और नए टैलेंट को ज्यादा मौका देना चाहता है.
कोच से लेकर कप्तान में बड़ा बदलाव
अगर पिछले विश्व कप की टीम पर नजरें डालें तो उस वक्त पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में थी और उस दौरान टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे. इसके अलावा स्क्वाड में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसी एक्सपीरियंस बल्लेबाज भी टीम में शामिल थे. लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. खास बात यह रही कि आमिर और वसीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए संन्यास से वापसी की थी, लेकिन वह उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए. विश्व कप खत्म होने के करीब 6 महीने बाद दिसंबर 2024 में दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
विश्व कप 2024 में टीम का हिस्सा रहे इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई. हालांकि, बाबर आजम, नसीम शाह, खर जमान और फरीदी को स्क्वाड में स्थान दिया गया है. कुलमिलाकर ये टीम पिछले बार के मुकाबले काफी नई नहीं है और अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये टूर्नामेंट में किसी तरह का प्रदर्शन करती है. साथ ही क्या ये 2009 के बाद दूसरी बार विश्व कप जीतने में सफल होगी?
यह भी पढ़ें- ‘बांग्लादेश का बाहर होना दुखद पल…’ WCA ने T20 विश्व कप से हटने पर जताया दुख; कही ये बात
News Source: Press Trust of India (PTI)
