T20 World Cup: विश्व कप में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम के पास युवा बल्लेबाज हैं जिनपर ऊपर कोई दबाव नहीं है.
T20 World Cup: टी-20 विश्व कप को जीतने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी और उसके युवा बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में ऑल टाइम फेवरेट बताया. भारतीय टीम 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इसके अलावा उसे पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया से भी टकराना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का इस बार का सफर इतना आसान नहीं होने वाला है. उसको कई सीरीज को गंवाना पड़ा है. हालांकि, उसके आत्मविश्वास में कमी नहीं आई है.
युवा बल्लेबाज से मिलेगा टीम इंडिया को फायदा?
ICC रिव्यू एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहला विश्व कप खेलेंगे और यही बात भारत के पक्ष में जा सकती है. शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियन के लिए भारत एक क्लियर फेवरेट है. खिलाड़ी दर खिलाड़ी तुलना करें, मौजूदा फॉर्म, मैच फिटनेस और बीते कुछ मैच को देखें तो भारत की साफतौर पर दिखाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि कई खिलाड़ियों पर अतिरिक्त बोझ नहीं है. वे अपना पहला विश्व कप खेल रहा है और उनके लिए खास मौका है साबित करने के लिए.
क्या अनुभव दिखाएगा अपना रंग
रवि शास्त्री का स्पष्ट मानना है कि 2024 में खिताबी मुकाबले को जीतने में अनुभव ने अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम को आत्मविश्वासी और संतुलन बनाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म हैं. साथ ही पांड्या बल्ले से भी शानदार योगदान देने के लिए सक्षम हैं. इसके अलावा शिवम दुबे भी काफी एग्रेशिव खिलाड़ी हैं. हालांकि, टीम इंडिया चाहेगी कि तिलक वर्मा पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करें. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते विरोधी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब होंगे.
क्या स्पिन देगा टीम इंडिया को मजबूती
इसके अलावा रवि शास्त्री ने साफ किया कि इस टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका बेहद अहम होगी. साथ ही भारतीय टीम के पास ऐसा मजबूत स्पिनर हैं जो सामने वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. इनमें वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल है. अगर स्पिनरों का सही और संतुलन तरीके से इस्तेमाल किया गया तो टीम इंडिया विश्व कप में मजबूत दावेदारी बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘शरीर अब जवाब दे रहा…’ AUS के इस खिलाड़ी ने लिया 17 साल बाद संन्यास; T20 विश्व कप विजेता का भी रहे हिस्सा
News Source: Press Trust of India (PTI)
