Virat Kohli : इंडियन टीम शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब देखने वाली बात ये है कि उनके इस जगह को कौन से युवा खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं.
Virat Kohli : इंडियन टीम शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस फैसले से उनके फैन्स में निराशा देखी जा रही है. उनके संन्यास की घोषणा के साथ ही देशभर में उनको पसंद करने वाले लोगों में मानों दुख की लहर उमड़ पड़ी. साल 2014 से लेकर 2019 तक विराट ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे ऊंचाइयों को पार किया जो आजकल के युवा खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड जैसा है. ऐसे में आइए आज हम जानते हैं कि आखिर वो कौन से युवा खिलाड़ी हैं जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
शुभमन गिल

इस लिस्ट में पहले नंबर पर शुभमन गिल का नाम है. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आने वाले टाइम में उन्हें भारत की ओर से खेले जाने वाले मुख्य बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. उनके रिकॉर्ड की बात करें तो खिलाड़ी ने 32 टेस्ट में 35 की औसत से 1893 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 14.66 की औसत से 88 रन बनाए है. अब ये देखना होगा कि आने वाले समय में वह कितना कमाल कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025 : अश्विन पद्म श्री से सम्मानित, पीआर श्रीजेश भी मिला सम्मान; BCCI ने दी बधाई
यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का इस बार इंग्लैंड के टेस्ट में पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है. वैसे तो वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में इस काम को पहले ही कर चुके हैं. हालांकि, इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर यह काम उनके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकते है. साल 2014 में कई मुश्किलों का सामने के बाद उन्हें कोहली ने 2018 में एंडरसन और ब्रॉड की ‘लेट स्विंग’ से निपटने की ट्रेनिंग दी और फिर 5 मैचों में 59 की औसत से 593 रन बनाए.
ध्रुव जुरेल

इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल हैं. 24 साल के ध्रुव दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के बाद से एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तो अपना अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अर्द्धशतक बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 : हिटमैन के बल्ले से निकले छक्के, बनाया ये खास रिकॉर्ड; किंग कोहली के स्पेशल क्लब में हुए शामिल
