Home Sports वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, KKR के बने मेंटर

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, KKR के बने मेंटर

by Nishant Pandey
0 comment
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, KKR के बने मेंटर- Live Times

Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बन गए हैं.

27 September, 2024

Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया है. ड्वेन ब्रावो अब आईपीएल (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में मेंटर के तौर पर शामिल होंगे. अब KKR में ड्वेन ब्रावो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह लेंगे. ड्वेन ब्रावो ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली थी. तब से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और अफगानिस्तान की पुरुष टीम के साथ काम करते हुए कोचिंग में हाथ आजमाया.

इंस्टाग्राम पर संन्यास का किया एलान

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है. उन्होंने लिखा कि पेशेवर क्रिकेटर के रूप में इक्कीस साल यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने सपने को जी पाया, क्योंकि मैंने हर कदम पर आपको 100% दिया. ड्वेन ब्रावो ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारी मन से मैं आधिकारिक तौर पर खेल से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. आज चैंपियन अलविदा कह रहा है.

ड्वेन ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय करियर

ड्वेन ब्रावो ने अपने शानदार करियर के दौरान कुल 582 T20 मैच खेले हैं. T20 में उनके नाम कुल 631 विकेट है. T20 फॉर्मेट में उन्होंने 7000 रन बनाए हैं. ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 164 वनडे और 40 टेस्ट मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने T20 से संन्यास का किया एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00