Home Top News नबीन का विपक्ष पर प्रहार: देश को बांटने और संविधान कमजोर करने वाली ताकतों से रहें सावधान

नबीन का विपक्ष पर प्रहार: देश को बांटने और संविधान कमजोर करने वाली ताकतों से रहें सावधान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
नितिन नबीन का विपक्ष पर प्रहार: देश को बांटने और संविधान कमजोर करने वाली ताकतों से रहें सावधान

BJP president: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में लग जाएं.

BJP president: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में लग जाएं. नबीन ने कार्यकर्ताओं को उन ताकतों से सावधान किया जो चुनावों के दौरान देश को बांटने और संविधान को कमजोर करने के लिए उभरती हैं. भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा में नबीन ने मुख्यमंत्री योगी को राज्य में सनातन परंपराओं को संरक्षित करने के प्रयासों के लिए बधाई दी. कहा कि राज्य अब देश के विकास पथ का नेतृत्व कर रहा है. मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है. कहा कि 2027 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं.

हर बूथ पर होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम

कहा कि देश में कुछ ताकतें हैं जो राष्ट्र को बांटने और कमजोर करने तथा संविधान का अपमान करने का काम कर रही हैं. चुनाव आते ही ऐसी ताकतें फिर से उभर आती हैं. हमें उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. कहा कि आज अगर उत्तर प्रदेश सरकार चल रही है, तो यह जनता के वोटों की वजह से है. नवीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से और अधिक मेहनत करने का आग्रह किया क्योंकि उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास से उन लोगों को नफरत है जो राजनीति को सिर्फ टाइम पास मानते हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में हर बूथ पर ‘मन की बात’ जन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवीन ने विश्वास जताया कि भाजपा फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज देश का हर राज्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है, जिसमें उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

सीएम योगी के प्रयासों की सराहना

नवीन ने आदित्यनाथ के उन प्रयासों की सराहना की, जिनसे उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘उत्कृष्ट राज्य’ में बदल दिया, जो कभी कुशासन और अराजकता से ग्रस्त ‘बीमारू’ राज्य माना जाता था. भाजपा अध्यक्ष ने अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की. नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि विकास योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी पहलों से भाजपा में जनता का विश्वास मजबूत हो रहा है. इस मौके पर योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश की पहली यात्रा पर स्वागत किया. नवीन दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए मथुरा पहुंचे, जहां मंत क्षेत्र के बाजना कट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः ‘भारत का भाग्य विधाता है युवा’ नेशनल वोटर्स डे पर PM ने लिखा युवाओं को पत्र, कहा- वोट देना जिम्मेदारी…

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?