Home Top News सऊदी अरब सरकार का कड़ा कदमः पड़ोसी देश भारत सहित 14 देशों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

सऊदी अरब सरकार का कड़ा कदमः पड़ोसी देश भारत सहित 14 देशों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Saudi Arabia Ban Visas for 14 countries

सऊदी अरब ने 14 देशों के नागरिकों के लिए वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. उसने यह कदम सुरक्षा कारणों और हज यात्रा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए उठाया है.

New Delhi: सऊदी अरब ने 14 देशों के नागरिकों के लिए वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. उसने यह कदम सुरक्षा कारणों और हज यात्रा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए उठाया है. इस फैसले में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और एक अन्य देश शामिल हैं. यह कदम सऊदी अरब द्वारा हज यात्रा के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अवैध प्रवास को रोकने के लिए उठाया गया है.

सऊदी अधिकारियों का कहना है कि कई विदेशी नागरिक हज, उमराह या व्यापारिक यात्रा के बहाने मुल्क में प्रवेश करते हैं और अवैध रूप से रहते हैं. इसे रोकने के लिए ही सऊदी अरब ने वीजा पर प्रतिबंध लगाया है. सऊदी अरब सरकार ने कहा है कि 13 अप्रैल तक हज वीजा का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इस कदम का उद्देश्य हज के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ और सुरक्षा संबंधी समस्याओं को रोकना है. यह कदम 2024 में हज यात्रा के दौरान हुई 1000 से ज्यादा मौतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि इस बार सुरक्षा और सुविधाएं बेहतर हो सके और किसी को कोई परेशानी न हो.

उल्लंघन करने पर मुल्क में 5 साल के लिए नहीं कर सकेंगे प्रवेश

सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसे 5 साल के लिए मुल्क में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. सऊदी अरब ने पड़ोसी देश भारत समेत 14 देशों को वीजा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. जिन श्रेणियों में वीजा देने पर रोक लगाई गई है, उनमें उमराह वीजा, व्यवसायिक यात्रा वीजा और पारिवारिक यात्रा वीजा शामिल है. सऊदी अरब सरकार ने जून के मध्य तक वीजा पर प्रतिबंध लगाया है, यही समय हज यात्रा के समाप्त होने का है.

2024 में भीड़ और भीषण गर्मी ने हालात को बदतर बना दिया था. हालत यह थी कि लोग चिलचिलाती धूप में पैदल चलने को मजबूर हुए और तड़पकर दम तोड़ दिया. सऊदी सरकार अब सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चाहती है कि उचित रूप से पंजीकृत तीर्थयात्री ही हज में भाग लें. सऊदी अरब सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, उमराह वीजा केवल 13 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे. उसके बाद हज खत्म होने तक कोई नया उमराह वीजा नहीं दिया जाएगा.

वीजा निलंबन की जद में आने वाले देश:

  • भारत
  • बांग्लादेश
  • मिस्र
  • इथियोपिया
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • जॉर्डन
  • नाइजीरिया
  • पाकिस्तान
  • सूडान
  • ट्यूनीशिया
  • यमन
  • अल्जीरिया
  • मोरक्को

ये भी पढ़ेंः क्या ट्रंप के टैरिफ वार से डरी दुनिया? 50 से अधिक देशों ने व्हाइट हाउस से साधा संपर्क

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?