Home Top News यूपी के सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, 16 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, कितनी हुई बढ़ोत्तरी ?

यूपी के सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, 16 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, कितनी हुई बढ़ोत्तरी ?

by Rishi
0 comment
UP-DA-Hike-1

UP DA Hike: बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ किया जाएगा, जो मई 2025 में उनके खाते में आएगा.

UP DA Hike: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से यूपी के करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा और वर्तमान में 53 फीसदी की दर से मिलने वाला DA अब 55 फीसदी हो जाएगा.

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?

यह बढ़ोतरी भारत सरकार के सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए लागू होगी. इसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी को 1 जनवरी 2025 से मूल वेतन के 55 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा.

सरकार पर कितना बढ़ेगा बोझ?

बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ किया जाएगा, जो मई 2025 में उनके खाते में आएगा. इस फैसले से राज्य सरकार पर मई 2025 में 107 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. इसके अलावा, जनवरी से अप्रैल तक के एरियर के भुगतान के लिए 193 करोड़ रुपये का व्यय होगा. वहीं, पुरानी पेंशन योजना (OPS) वाले कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे. जून 2025 से हर महीने सरकार पर 107 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा.

केंद्र सरकार के फैसले का असर

हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA भी 55 फीसदी हो गया. इस फैसले से देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ हुआ. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद अब विभिन्न राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों के लिए DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. योगी सरकार का यह कदम कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर लेकर आया है. बढ़ते महंगाई के दौर में यह राहत निश्चित रूप से उनके आर्थिक बोझ को कम करने में मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ें..अयोध्या मंदिर में 6 जून से भक्तों के लिए खुलेगा राम दरबार, 23 मई को आएंगी भगवान राम और मां सीता की मूर्तियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?