Home Top News कौन है ‘मुगल प्रिंस’ याकूब? जिसने खुद को बताया अकबर का वशंज तो ताजमहल पर ठोका दावा

कौन है ‘मुगल प्रिंस’ याकूब? जिसने खुद को बताया अकबर का वशंज तो ताजमहल पर ठोका दावा

by Sachin Kumar
0 comment
Mughal Prince Yakub Habibuddin

Mughal Prince Yakub Habibuddin : लाल किले के बाद ताज महल पर भी पर एक व्यक्ति ने दावा ठोक दिया है और वह अपने आपको को अकबर का वशंज भी बताता है.

Mughal Prince Yakub Habibuddin : ताज महल अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में मशहूर है और आधुनिक विश्व के सात अजूबों में से एक है. यह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित है और इसको मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था. इसको यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है. महल का निर्माण 1632 में शुरू होकर 1653 में कुल 21 वर्षों में पूरा किया गया. इसके अलावा इसके डिजाइन के लिए उस्ताद अहमद लाहौरी को श्रेय दिया जाता है. हालांकि, कई अन्य कारीगर वास्तुकारों का भी इसमें योगदान दिया जाता है. इसी कड़ी में एक व्यक्ति ने ताजमहल पर दावा ठोक दिया है और अपने आपको अकबर का वशंज बताया है.

ताज महल की संपत्ति को बताया अपना

वहीं, ताज महल पर दावा ठोकने वाले शख्स का नाम प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन (Yakub Habibuddin) है और उनका कहना है कि वह हैदराबाद के रहने वाले हैं. साथ ही याकूब ने अपने आपको बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी से संबंध बताया है और यह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. आपको बताते चलें कि याकूब हबीबुद्दीन को अक्सर मुगल बादशाहों की पोशाक में देखा जाता है और इस दौरान वह सुर्खियों रहते हैं जब अयोध्या विवादित जमीन का मामला चल रहा था. उस दौरान भी उन्होंने यही कहा था कि वह अकबर और बहादुर जफर के वशंज हैं. बात यही तक नहीं ठहरी याकूब ने एक बार ताजमहल की संपत्ति पर भी अपना दावा ठोक दिया था और उन्होंने बाबरी मस्जिद को अपना बताया था.

हाथ में लेकर DNA रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि याकूब हबीबुद्दीन अकबर का वशंज बताने के साथ अपनी एक DNA की रिपोर्ट की कॉपी भी लोगों तो दिखाते रहते हैं और खुद को मुगलों का वापिस बताने का असली वारिस बताते रहते हैं. भले ही लोग याकूब को मुगलों का वशंज नहीं मानते हैं लेकिन वह लाइफ को इस तरह से जीने की कोशिश करते हैं जैसे वह खुद मुगल हैं. वह अपनी पोशाक में शाही शेरवानी और सिर पर काली टोपी पहनते हैं और अपना अंदाज में शाही परिवार की तरह रखते हैं. इसके अलावा उन्होंने रॉयल मुगल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान के नाम से एक लेटर पैड में बनवा रखी है और इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ पत्राचार करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. वहीं, एक मुगल फैमिली के नाम से एक ट्रस्ट भी बना रखा है और इसके इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे US वाइस प्रेसिंडेट जेडी वेंस, टैरिफ पर हो सकती है बात; ये है पूरा कार्यक्रम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?