Home Top News छत्तीसगढ़ः बीजापुर में पुलिस ने पांच लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में पुलिस ने पांच लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Naxalites

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पिछले सप्ताह नक्सलियों से हथियार डालने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील के बाद राज्य में यह पहली मुठभेड़ थी.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक जंगली पहाड़ी पर उस समय गोलीबारी हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) इकाइयों के जवान, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान अभियान में शामिल थे.

तीन माओवादी कैडरों में से एक की पहचान अनिल पुनेम के रूप में हुई

उन्होंने बताया कि बाद में घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. आईजी ने बताया कि 12 बोर की एक राइफल, सिंगल शॉट राइफल और कुछ अन्य हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए तीन माओवादी कैडरों में से एक की पहचान अनिल पुनेम के रूप में हुई है, जो एरिया कमेटी का सदस्य और मटवाड़ा एलओएस (स्थानीय संगठन दस्ता) का कमांडर था. पुनेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

सुंदरराज ने बताया कि जनवरी में बीजापुर के अंबेली गांव के पास माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट का मास्टरमाइंड पुनेम था. 6 जनवरी को, नक्सलियों ने 60 से 70 किलोग्राम वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का उपयोग करके एक वाहन को उड़ा दिया, जिसमें अंबेली गांव के पास आठ सुरक्षाकर्मी और उनके नागरिक चालक मारे गए. अधिकारी ने कहा कि अन्य दो कैडरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

ताजा ऑपरेशन के साथ, इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 138 नक्सली मारे गए हैं. उनमें से 122 बस्तर संभाग में समाप्त हुए जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा था कि नक्सली “हमारे अपने लोग” हैं और जब वे मारे जाते हैं तो कोई भी खुश नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?