Home मनोरंजन Bollywood Trend: बॉलीवुड के ये 5 आइकॉनिक लुक्स, आज भी करते हैं ट्रेंड

Bollywood Trend: बॉलीवुड के ये 5 आइकॉनिक लुक्स, आज भी करते हैं ट्रेंड

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood Trend: बॉलीवुड के ये 5 आइकॉनिक लुक्स, आज भी करते हैं ट्रेंड

Bollywood Trend: बॉलीवुड का स्टाइल (Bollywood Style) अक्सर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. कई लुक ट्रेंड चार्ट में सालों-साल सबसे ऊपर रहते हैं. आज एक्ट्रेसेस के उन आइकॉनिक लुक्स पर नज़र डालते हैं जो बेहद पॉपुलर हुए.

19 March, 2024

Bollywood Trend: बॉलीवुड फिल्मों को सिर्फ उनकी शानदार कहानियों और म्यूज़िक के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि ये फिल्में एक ट्रेंड भी शुरू कर देती हैं. एक्टर्स के फैशनेबल आउटफिट और उनके लुक्स सबसे पहले पॉपुलर होते हैं. बीते सालों में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने आइकॉनिक लुक दिए हैं, जो आज भी ट्रेंड में हैं. उन्हीं पर एक नज़र डालते हैं.

Alia Bhatt Saree (आलिया भट्ट की साड़ी)

पिछले साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी रिलीज़ हुई. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने बहुत सारी कलरफुल शिफॉन साड़ियां पहनी थीं. मनीष मल्होत्रा का ये साड़ी कलेक्शन काफी पॉपुलर हुआ.

Kajol Red Dress (काजोल की लाल ड्रेस)

काजोल और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. इस फिल्म में उन्होंने कई शानदार आउटफिट्स पहने. फिल्म के गाने ‘ज़रा सा झूम लूं’ में काजोल का रेड मिनी-ड्रेस लुक फैंस आज भी नहीं भूले.

Priyanka Chopra Desi Girl (पीसी देसी गर्ल लुक)

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘दोस्ताना’ का हिट गाना देसी गर्ल आज भी हिट है. गाने में पीसी ने खूबसूरत सिल्वर साड़ी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. प्रियंका का ये लुक आज भी ट्रेंड में है.

Alia Bhatt Kesariya (आलिया भट्ट को-ऑर्ड सेट)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मांस्त्र’ का रोमांटिक गाना ‘केसरिया’ जितना हिट हुआ उससे उतना ही एक्ट्रेस का लुक पॉपुलर हुआ. पीले रंग के को-ऑर्ड सेट में आलिया का लुक बहुत ही शानदार लग रहा था.

Deepika Padukone Blue Saree (दीपिका पादुकोण ब्लू साड़ी)

सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका पादुकोण ने शानदार काम किया. इसी फिल्म के हिट गाने बदतमीज दिल में उन्होंने क्लासी ब्लू साड़ी पहनी थी. दीपिका के इस लुक पर फैंस दिल हार बैठे थे.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?