Trendy Skirts for Summer : लड़कियां स्टाइलिश लुक पाने के लिए कपड़ों को ज्यादा महत्व देती हैं. इनमें स्कर्ट बेहद अहम रोल प्ले करते हैं.
Trendy Skirts for Summer : स्कर्ट का फैशल हमेशा ट्रेंड में रहता है. ये दिखने में न केवल स्टाइलिश होते हैं बल्कि आपके हर लुक को और भी ज्यादा इनहैन्स कर देते हैं और इतना ही नहीं ये पहननें में भी काफी आरामदायक होते हैं. स्कर्ट में कई सारे ऑफ्शन होते हैं जो आपको ओकेजन के हिसाब से स्टाइल होने में मदद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए हर मौके को खास बनाने के लिए स्कर्ट के ट्रेंडी कलेकेशन लेकर आए हैं.
ट्यूलिप स्कर्ट

ट्यूलिप स्कर्ट ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट होती है. इसकी शेप ट्यूलिप फ्लावर की तरह होता है. इसे फॉर्मल शर्ट के साथ कैरी किया जा सकता है. आप इसे पार्टी में भी पहन सकती हैं.
ए-लाइन स्कर्ट

ए-लाइन स्कर्ट को आप कई मौकों पर पहन सकते हैं. आप इन्हें ऑफिस या किसी पार्टी के साथ पेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इन्हें कॉलेज में भी कैरी कर सकती हैं. आप इसे प्लेन शर्ट या टी शर्ट के साथ पहन सकती हैं.
सर्कल स्कर्ट

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं या डेट पर जाने वाली हैं तो सर्कल स्कर्ट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. आप इन्हें शर्ट या ऑफ शोल्डर टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
नाइफ प्लीट्स

नाइफ प्लीट्स वाले स्कर्ट आजकल काफी चलन में हैं. ज्यादातर महिलाएं ऐसे कलर को सेलेक्ट करती हैं जिन्हें कई बार पहना जा सके. ऐसे में आप नाइफ प्लीट्स स्कर्ट को कैरी कर सकती हैं. इस तरह के स्कर्ट को आप हर मौके पर पहन सकती हैं.
जीप्सी स्कर्ट

अपने लुक को थोड़ा अलग दिखाने के लिए आप लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं. आप इसे टॉप या फिर क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं.
पेंसिल स्कर्ट

इस तरह के स्कर्ट फिटेड होते हैं जिसकी वजह से ये पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देते हैं. ऑफिस हो या पार्टी ये हर लुक के लिए भी एक परफेक्ट चॉइस है. इसे और ज्यादा क्लासी लुक देने के लिए आप राउंड नेक फुल स्लीव फिटेड टॉप के साथ पहन सकती हैं.
काउल स्कर्ट

इस समय काउल स्कर्ट काफी ट्रेंड में हैं. आपके देसी लुक को क्रिएट करने में मदद करते हैं. आप इसे पार्टी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं. यह भी एक ऐसा स्कर्ट स्टाइल है जो हर बॉडी टाइप पर खूब जचता है.
यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar Blouse Design: साड़ी हो या लहंगा हर लड़की पर सूट करेंगे Sara Tendulkar के ये ब्लाउड डिजाइन
