Home खेल दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
WWE worlds top 5 female wrestlers

WWE Women’s Championship : दुनिया भर में पुरुषों के साथ महिला रेसलिंग को भी काफी पसंद किया जाता है. एक समय इन्हें सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा जाता था लेकिन अब इनकी रेसलिंग को काफी गंभीरता से लिया जाता है.

WWE Women’s Championship : अमेरिका में WWE विमेंस चैंपियनशिप की शुरुआत साल 1956 में हुई थी और इस दौरान फेबुलस मूला ने पहली बार WWF Women’s Championship जीतकर इतिहास रच दिया था. यह खिताब उनके पास करीब तीन दशक तक रहा था और वह विमेंस रेसलिंग का खिताब जीतने वाली पहली महिला थीं. WWE में महिलाओं की रेसलिंग को एक समय सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता था. लेकिन 1990 में जब कई महिला रेसलर रिंग में दिखी तो लोगों ने भी इसको गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया. इसी बीच हम वर्तमान में उन टॉप-5 महिला रेसलर्स की चर्चा करने जा रहे हैं जिनको देखने के लिए फैंस की भीड़ लग जाती है और उनकी दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है. यहां पर देखें पूरी लिस्ट…

ट्रिश स्ट्रेटस

WWE के इतिहास में ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं और उनका असली नाम पेट्रीशिया ऐनी स्ट्रैटियस (Patricia Anne Stratias) हैं. वह कनाडा की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 2000 में WWE में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला रेसलिंग को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया. उन्होंने अभी तक सात बार WWF/WWE Women’s Champion जीतने का काम किया, जो अभी तक एक रिकॉर्ड के रूप में बना हुआ है.

बेकी लिंच

बेकी लिंच (Becky Lynch) भी सबसे प्रभावशाली रेसलर हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर आती हैं. उनका ऑरिजिनल नाम रेबेका क्विन और वह आयरलैंड की निवासी हैं. बेकी ने अपनी तकनीक और रेसलिंग कौशल से WWE को नया आयाम देने का काम किया. उन्होंने NXT से इस खेल डेब्या किया था और 2013 में WWE में पहली बार मैच खेला था. पहले डांस किया करती थी लेकिन समय के साथ उनका रेसलिंग की तरफ चला गया. उन्होंने 2016 में पहली बार SmackDown Women’s Championship जीता.

यह भी पढ़ें- खास अंदाज में दी Anushka Sharma को RCB ने जन्मदिन की बधाई, एक्ट्रेस के 10 जबरदस्त फोटो किए शेयर

एजे ली

रेसलिंग की दुनिया में एप्रिल जीनेट मेंडेज का काफी प्रभाव हैं और उन्हें WWE की दुनिया में एजे ली (AJ Mendez) के नाम से पहचाना जाता है. उन्होंने 2009 में WWE कॉन्ट्रैक्ट किया था और उन्होंने फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग (FCW) ट्रेनिंग ली थी. इसके साथ ही उन्हें NXT कामयाबी हासिल नहीं होने के बाद एजे ली ने साल 2011 में WWE के मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया. साल 2012 में उनकी एक अलग पर्सनैलिटी ने लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो गईं. इसके बाद वह CM पंक के साथ काफी दिखने लगीं जहां पर लोग उन्हें गंभीरता से लेने लगे.

यह भी पढ़ें- Hasin Jahan ने रोमांटिंग गाने पर किया गजब का डांस, तो लोग बोले- मैडम जी आग लगा दी

लीटा

WWE की सबसे प्रसिद्ध और क्रांतिकारी लीटा (Lita) का ऑरिजिनल नाम एमी क्रिस्टीन ड्यूमास है. लीटा की हाई-फ्लाइंग रेसलिंग के बलबूते पर एक नई पहचान बनाने में कामयाब रहीं और वह मूलरूप से अमेरिका की रहने वाली हैं. उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर WWE में एंट्री की थी.

यह भी पढ़ें- क्या ये रेसलर शूटिंग की वजह से लेंगी WWE से ब्रेक, चैंपियनशिप को लेकर दिया बड़ा अपडेट; एक बार आ चुकी हैं भारत

बेथ फीनिक्स

अमेरिका की रहने वाली बेथ फीनिक्स काफी प्रभावशाली रेसलर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी और उन्होंने 2006 में OVW Women’s Championship जीता. इसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा और उन्होंने साल 2008 में WWE Women’s Championship जीतकर इतिहास रच दिया. इस दौरान उन्होंने मेलिना मात दी थी. इसके साथ ही बेथ इस खिताब को तीन बार जीतने में कामयाब हुई थीं.

यह भी पढ़ें- WWE की वह महिला रेसलर जिसने छुआ आसमान, पुरुषों से लड़ना था पसंद; फिर अश्लील फिल्मों में की एंट्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?