योगी ने कहा कि लंबित भवन मानचित्रों में बार-बार आपत्तियां अनुचित हैं. प्रक्रिया को एकल समाधान के लिए सुव्यवस्थित और सरल किया जाना चाहिए.
यूपी सरकार ने शनिवार को कहा कि कानपुर, मथुरा, लखनऊ, झांसी, बरेली, अलीगढ़ व आगरा समेत 12 जिलों में जल्द ही नई आवासीय परियोजनाएं होंगी . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी गई. अफसरों ने सीएम को बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तार/नए शहर संवर्धन योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं को जून से दिसंबर 2025 के बीच चरणों में लान्च किया जाएगा.
सभी परियोजनाओं में समय सीमा का सख्ती से हो पालनः सीएम
योजना के तहत शामिल शहर झांसी, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा (ककुआ), कानपुर (नया कानपुर शहर योजना), मथुरा (ट्रांसपोर्ट नगर), मुरादाबाद (दीदौजी), बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी परियोजनाओं में समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और गुणवत्ता व मानकों को बनाए रखना चाहिए. इस बात पर जोर देते हुए कि बार-बार आपत्तियां अनुचित हैं और प्रक्रिया को एकल-उदाहरण समाधान के लिए सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे निर्देश दिया कि ऐसे सभी लंबित मामलों को समय सीमा के भीतर निपटाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः यूपी के दबंग CO अनुज चौधरी का संभल से ट्रांसफर, जानिए कहां हुई लेटेस्ट पोस्टिंग ?
उन्होंने शहरी नियोजन, आवासीय सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और डिजिटल प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण पर जोर दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहरों के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान, जिन्हें अभी मंजूरी नहीं मिली है, उन्हें चालू महीने के अंत से पहले मंजूरी दी जानी चाहिए. कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर 1 और 2 को इस साल के अंत तक पूरा करने की योजना है. उन्हें आगे बताया गया कि आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि दूसरा कॉरिडोर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. आदित्यनाथ को यह भी बताया गया कि भवन निर्माण एवं विकास नियमावली 2025 के मसौदे पर जनता के सुझाव 16 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं.
नए लखनऊ की ऐतिहासिक पहचान बनेगा अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र
कहा गया है कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर उपनियमों का अंतिम संस्करण तैयार किया जाएगा. लखनऊ में बन रहे इस विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र को अधिकतम दो साल के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह केंद्र नए लखनऊ की एक ऐतिहासिक पहचान बनेगा.
टाउनशिप नीति के तहत चल रही परियोजनाएं समय से होंगी पूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में और देरी नहीं होनी चाहिए. बैठक में तीन महीने की कार्ययोजना की भी समीक्षा की गई. कहा गया कि एकीकृत टाउनशिप नीति के तहत चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संशोधित दिशानिर्देश भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.