Bridal Nails Design: आज आपके लिए कुछ ऐसे नेल आर्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो दुल्हन के हाथों की खूबसूरती की चार गुना ज्यादा बढ़ा देंगे.
05 May, 2025
Bridal Nails Design: आज कल दुल्हन अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देती हैं. महंगे लहंगे के अलावा एक्सपेंसिव जूलरी और मेकअप पर भी काफी पैसा लुटाती हैं. इसके अलावा मेहंदी लगवाने के लिए भी महीना भर पहले से रिसर्च चालू हो जाती है. ऐसे में नेल आर्ट को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है. वैसे भी काफी समय से नेल ऑर्ट लड़कियों की ब्यूटी का हिस्सा बन चुका है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं जो दुल्हन के हाथों की रौशन को बढ़ाने के लिए परफेक्ट रहेंगे.

बेबी पिंक नेल
अगर आप अपनी शादी या सगाई के दिन लाइट कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो फिर इस तरह का नेल आर्ट आप पर सूट करेगा. ये रंग काफी एलिगेंट भी लगते हैं.

पेस्टल कलर
नेल एक्सटेंशन पर इस तरह के पेस्टल कलर काफी खूबसूरत लगते हैं. मेहंदी भरे हाथों पर इस तरह की नेल आर्ट और अच्छी लगेगी. वैसे इस तरह के नेल्स के लिए आपको अपनी शादी तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

प्लेन मैरून कलर
बहुत सी लड़कियों को अभी भी सिंपल नेल्स ही पसंद है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो फिर इस तरह का प्लेन मैरून कलर आपको जरूर पसंद आएगा.

न्यूड कलर
न्यूड और पेस्टल कलर्स सिर्फ कपड़ों में ही ट्रेंड नहीं कर रहा, बल्कि नेल आर्ट के लिए भी ये हल्के रंग पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इस तरह का नेल आर्ट एलिगेंट लुक देता है.
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहेंगे Amritha Aiyer जैसे खूबसूरत इयररिंग्स, हर तरह के आउटफिट पर करेंगे सूट

फ्रेंच टिप स्टाइल
फ्रेंच टिप स्टाइल नेल आर्ट भी काफी पॉपुलर हो चुका है. अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तब भी आप इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

स्टोन टच डिजाइन
अगर आप अपने नेल आर्ट को थोड़ा फंकी के साथ साथ रिच लुक देना चाहती हैं तो फिर ये डिजाइन देखें. इस तरह का नेल करवाकर आपके हाथ और खूबसूरत लगेंगे.

फ्लोरल डिजाइन
अगर आपको रंगों से प्यार हो तो फिर इस तरह का कलरफुल फ्लोरल डिजाइन अपने नाखूनों पर बनवा लीजिए. अगर आपके नेल्स अच्छें तो फिर उन्हीं पर ये नेल आर्ट करवाएं.
यह भी पढ़ेंः हर लड़की को पहली बार में ही पसंद आ जाएंगे ये 6 ट्रेंडिंग मांगटीका, पहनते ही और निखर जाएगा दुल्हन का रूप
