Earrings for Young Girls: आज एक्ट्रेस अमृता अय्यर से इंस्पायर कुछ खूबसूरत इयररिंग्स लेकर आए हैं जो खासतौर से यंग गर्ल्स पर काफी अच्छे लगेंगे.
05 May, 2025
Earrings for Young Girls: टॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता अय्यर अपने स्टनिंग और चार्मिंग फैशन के लिए जानी जाती हैं. उनके आउटफिट्स से लेकर जूलरी तक, सब कुछ टिप टॉप होता है. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए उनका इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं. अच्छी बात ये है कि अमृता अय्यर जैसे इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट्स के साथ जचेंगे. यंग गर्ल्स के लिए एक्ट्रेस का स्टाइल एक इंस्पिरेशन है.

हैंगिंग डायमंड इयररिंग
पेस्टल कलर की नेट साड़ी में अमृता अय्यर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये फ्रैश लुक हर यंग लड़की को पसंद आएगा. आप भी उनकी तरह साड़ी के साथ हैंगिंग डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं.

पर्ल स्टड्स
क्रीम कलर की साड़ी को अमृता अय्यर ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. खुले लहराते बात और पर्ल स्टड्स इयररिंग के साथ उन्होंने अपने क्लासी साड़ी लुक को पूरा किया.

ऑक्सीडाइज झुमका
ऑक्सीडाइज जूलरी यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है. यहां अमृता अय्यर ने भी अपने व्हाइट कलर के लाइट वेट लहंगे को ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ स्टाइल किया.

रूबी इयररिंग
ब्लू कलर के सूट में एक्ट्रेस अमृता अय्यर की सादगी आपका भी दिल जीत लेगी. मिनिमल मेकअप और रूबी इयररिंग्स ने अमृता के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.
यह भी पढ़ेंःगर्मियों में अब नहीं करना पड़ेगा स्टाइल से समझौता, बस सूट के गले और बाजू पर बनवा लें ये फैंसी डिजाइन

एमराल्ड इयररिंग
रूबी के अलावा इन दिनों एमराल्ड जूलरी भी काफी ट्रेंड में है. कई बड़ी एक्ट्रेसेस इसे अपनी वेडिंग जूलरी का हिस्सा बना चुकी हैं. अमृता ने भी अपनी साड़ी के साथ एमराल्ड इयररिंग पेयर किए.

हूप्स
हूप्स इयररिंग्स का फैशन आज भी बरकरार है. वेस्टर्न वियर पर इस तरह के इयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं. बाकी स्टाइलिंग के लिए आप अमृता का लुक देख सकती हैं.

बाली स्टाइल
इस तरह की बड़ी बालियां भी अच्छा ऑप्शन है. अगर आप कॉलिज गोइंग गर्ल हैं तो फिर अपने जूलरी कलेक्शन में इस तरह के इयररिंग्स के लिए जरूर जगह बनाएं.

चांदबाली
चांदबालियां काफी रॉयल और एलिगेंट जूलरी में गिनी जाती हैं. अमृता अय्यर भी सूट में क्लासी दिखने के लिए चांदबाली पहने हुए नजर आईं.
यह भी पढ़ेंः लहंगे और साड़ी के साथ पहने शाइन करते हुए मिरर वर्क ब्लाउज, ट्यूब लाइट से ज्यादा चमकेंगी आप
