Gigi Dolin News : रेसलिंग की दुनिया में शानदार मंच WWE से रिलीज होने के बाद खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हर एक मुकाबले के लिए वह काफी मेहनत करते हैं और संगठन की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
Gigi Dolin News : WWE की तरफ से खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद रेसलिंग की दुनिया में काफी हलचल मची हुई है. ज्यादातर रेसलर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और एक रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि जिन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है उनमें से कई खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पा रहे थे या फिर कुछ अपने ऊपर मेहनत करना नहीं चाहते थे. इस बयान पर पलटवार करते हुए जिजी डोलिन की सबसे पहले प्रतिक्रिया आई और उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना बयान है.

मैं कतई नहीं मान सकती हूं…
जिजी डोलिन ने कहा कि वह काफी मेहनत करती थी और जिम में भी दिन रात पसीना बहाने का काम करती थी. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं उन दोनों कंपनियों में से किसी के लिए काम करने के लिए यात्रा नहीं कर रहा थी, जिसके लिए मैं काम कर रहा थाी, तो मैंने सप्ताह में 3-4 दिन बहुत कड़ी ट्रेनिंग की, अपनी पूरी ताकत लगाई और अपने साथ काम करने वाले सबसे अच्छे/सबसे कठिन कोचों में से एक के साथ कार्डियो ड्रिल किया और हर एक दिन कसरत की. जिजी ने बताया कि जिस तरह से मेरा शरीर महसूस करता है, वह कुछ और ही कहता है.

यह भी पढ़ें- WWE की वह महिला रेसलर जिसने छुआ आसमान, पुरुषों से लड़ना था पसंद; फिर अश्लील फिल्मों में की एंट्री
बॉडी पर मजाक बनाते थे मेरे बॉस
इसी बीच एक और रिलीज की गई खिलाड़ी कोरा जेड ने भी प्रतिक्रिया दी है और वह डोलिन की बातों से सहमत दिखाई दीं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉस, स्टार्स और बॉडी पर मजाक बनाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं यह कभी भूल नहीं सकती हूं कि मुझे काम से काफी दूर जिम जाना पड़ता था क्योंकि वहां पर मेरा स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग नहीं हो रहा था. इसके अलावा मेरे बॉस और मेरा साथ काम करने वाले मेरी बॉडी का मजाक उड़ाया करते थे.

यह भी पढ़ें- दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
कोरा जेड ने कभी जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी
कोरा जेड ने कोरोना की फर्स्ट वेब के बाद WWE में डेब्यू किया था और रिंग में आने के बाद से ही चर्चाओं में बन गई. उन्होंने सबसे पहले रोक्सेन परेज के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में काम करना शुरू कर दिया. NXT में रहते हुए उन्होंने अपने अंदर काफी सुधार किया और उसके बाद वह एक चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब हो गईं. इसके अलावा उन्होंने WWE में परेज करने के साथ ग्रेट अमेरिकन बैश 2022 में NXT विमेंस टैग अपने नाम करने में काम किया.

यह भी पढ़ें- WWE Smackdown : फैमस रेसलर के WWE छोड़ने पर Charlotte Flair हुईं भावुक, कहा- महीनों और लंबी…
