Home Latest News & Updates भारत के दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से भी करेंगे मुलाकात; पाकिस्तान का भी किया दौरा

भारत के दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से भी करेंगे मुलाकात; पाकिस्तान का भी किया दौरा

by Live Times
0 comment
Iran Foreign Minister Delhi Visit

Iran Foreign Minister Delhi Visit : ऑपरेशन सिंदूर के बाद ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागजी आज से दो दीवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

Iran Foreign Minister Delhi Visit : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागजी आज से दो दीवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान उन का स्वागत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने किया है. उनका ये दौरा बेहद अहम बताया जा रहा है. इसका उद्देश्य भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. वह 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं. दोनों देशों के बीच ये बैठक उस समय में हो रही है भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.

इसलिए आए हैं भारत

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागजी भारत और ईरान के बीच होने वाली 20वीं संयुक्त आयोग बैठक में शामिल होंगे और इसकी सह-अध्यक्षता करेंगे. उनका ये दौरा विदेश मंत्री बनने के बाद पहला भारत दौरा है. दरअसल ये आयोजन भारत और ईरान के बीच दोस्ती की संधि के 75 साल पूरे हो रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने किया स्वागत

वहीं, आपके बता दें कि इस दौरान विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ईरान के विदेश मंत्री का स्वागत किया. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची का स्वागत करते हैं. भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर यह द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और उसे बढ़ाने का एक अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर पीड़ितों का बयान, पीएम मोदी का दिया धन्यवाद; हमले से दहला पाकिस्तान

भारत से है पुराना संबंध

गौरतलब है कि भारत से ईरान का पुराना संबंध है. ऐसे में जब इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति नाजुक चल रहा है तो ईरान का समर्थन और भूमिका दोनों ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि ईरान की पाकिस्तान से भी सीमाएं लगती हैं और वह अफगानिस्तान मामले में भी सक्रिय भूमिका निभाता है.

एस जयशंकर के साथ बैठक

इसके अलावा भी ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागजी का ये विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से पहले दौरा है.
इस दौरान वह भारत-ईरान मैत्री संबंधों पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के पक्ष में मुद्दों पर चर्रा कर संबंधों को मजबूत करेंगे. इसके बाद से वह 8 मई को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद से वह राष्ट्रपति भवन का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

भारत से पहले किया पाकिस्तान का दौरा

आपको बता दें कि भारत आने से पहले ईरान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का दौका किया था. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना के साथ बातची भी की थी. वहीं, भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में पड़ोस में शांति बनाए रखने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें: Mock Drill Took Place: इन शहरों में बजा सायरन, युद्ध से निपटने के लिए हुई मॉक ड्रिल; इन कामों पर दे ध्यान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?