Home Latest News & Updates Mock Drill Took Place: इन शहरों में बजा सायरन, युद्ध से निपटने के लिए हुई मॉक ड्रिल; इन कामों पर दे ध्यान

Mock Drill Took Place: इन शहरों में बजा सायरन, युद्ध से निपटने के लिए हुई मॉक ड्रिल; इन कामों पर दे ध्यान

by Live Times
0 comment
States In Which Mock Drill Took Place

States In Which Mock Drill Took Place : भारत ने आतंक के खिलाफ बदला लेने के बाद अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद से देशभर में मॉक ड्रिल करवाया जा रहा है.

States In Which Mock Drill Took Place : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के बाद से अब गृह मंत्रालय के आदेश पर आज यानी 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करवाया जा रहा है. इसका उद्देश्य युद्ध के हालात से निपटने के लिए किया जाता है. ये इसलिए आयोजित करवाया जा रहा है ताकि तैयारियों को परखना जा सके और आम जनता को जागरूक किया जा सके.

कहां-कहां हुआ मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल का आयोजन दिल्ली से लेकर मुबंई तक किया गया है. इस दौरान राजधानी के कई मार्केट में मॉक ड्रिल हुई जिसमें सुरक्षाबलों समेत कई आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने इसमें हिस्सा लिया. इसके साथ ही बेंगलुरु के हलसूरु झील, जयपुर के एमआई रोड, पुणे के काउंसिल हॉल और हैदराबाद के काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर में पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने मिलकर अभ्यास किया.

मॉक ड्रिल में करने होंगे ये काम

आदेशों का पालन करें

यहां आपको बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान दिए गए आदेशों को ऑलो करें. इससे भ्रम और फैली अव्यवस्था से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor Impact On Market : शेयर बाजार ने सेना को दिया सलाम, चढ़ाव-उतार करता दिखा बाजार

जरूरी चीजों को रखे साथ

वहीं, इस दौरान अपनी जरूरी चीजों को साथ रखें. इसमें एक छोटा इमरजेंसी किट जरूर रखें, जिसमें पानी की बोतल, जरूरी दवाइयां, टॉर्च, रेडियो और मोबाइल पावर बैंक जरूर हो.

अफवाहों से बचें

इस दौरान अफवाहों से बचें. अपने सवाल के जानकारी के लिए सरकारी स्रोतों से जानकारी लें. सोशल मीडिया पर भरोसा न करें. सिर्फ सरकारी वेबसाइट, टीवी, रेडियो या प्रशासनिक आदेशों पर ही ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के बाद सेना की पहली प्रेस ब्रीफिंग, हमलों का वीडियो किया शेयर; ये ठिकाने नष्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?