Mother’s Day Gift Idea: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो मां से हर दिन होता है पर यह दिन सिर्फ मां के लिए समर्पित होता है. मां बच्चे की सबसे पहले दोस्त और सबसे पहली टीचर भी होती है. बच्चे और मां के बीच जन्म से पहले ही रिश्ता बन जाता है और ये हर दिन के साथ बस मजबूत होता जाता है.
Mother’s Day Gift Idea: मदर्स डे साल का वो खास दिन है जो हर मां की ममता और निस्वार्थ प्रेम को सलाम करता है. हर साल आप अपनी मां को कुछ न कुछ गिफ्ट देते होंगें पर इस बार उन्हें फूलों या मिठाइयों से नहीं, बल्कि एक ऐसा गिफ्ट दीजिए जो उनकी सेहत, सुकून और खुशियों का ख्याल रखे. मां हमेशा हमारे लिए सोचती हैं- अब बारी हमारी है उन्हें खुद के लिए सोचने का मौका देने की. यहां हम कुछ ऐसे हेल्दी और केयरिंग गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपकी मां का चेहरा जरूर खिल उठेगा.
हेड मसाजर

मां दिनभर घर की जिम्मेदारियों में जुटी रहती हैं और अपनी थकान को कभी जताती नहीं हैं. ऐसे में एक अच्छा हेड मसाजर उनके लिए सुकून देने वाला तोहफा बन सकता है. आजकल बाजार में ऐसे हेड मसाजर उपलब्ध हैं जो सिर, गर्दन, कंधों और यहां तक कि पैरों तक की मसाज कर सकते हैं. आप चाहें तो मल्टीपर्पज मसाजर का एक कॉम्बो भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे मां खुद ही अपनी थकान को मिनटों में दूर कर सकें. ये न सिर्फ रिलैक्स करता है, बल्कि नींद भी बेहतर करता है.
हेल्थ मॉनिटरिंग गैजेट्स

अक्सर आपने देखा होगा की घर परिवार की जिम्मेदारी संभालते-संभालते मां अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं. लेकिन अब आप उनके लिए वेलनेस टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकते हैं. वेट मशीन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ग्लूकोमीटर या स्मार्ट वॉच जैसे हेल्थ गैजेट्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. खासकर स्मार्ट वॉच के जरिए उनके हार्ट रेट, स्टेप काउंट, नींद और एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है. ये न केवल एक गिफ्ट है, बल्कि हर दिन उन्हें खुद की केयर की याद भी दिलाएगा.
योगा से जुड़ी चीजें

अगर आपकी मम्मी योगा करने की सोच रही हैं या पहले से करती हैं, तो उन्हें इससे जुड़े उपकरण गिफ्ट करना बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जैसे कि प्रीमियम योगा मैट, योगा ब्लॉक्स, बेल्ट्स, योगा कुशन या फिर सपोर्टिव नी-पैड्स. ये सभी चीजें उन्हें एक कम्फर्टेबल योगा सेशन का अनुभव देंगी और उनके फिटनेस गोल्स को हासिल करने में मदद करेंगी. एक ऐसा गिफ्ट जो फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल पीस भी दे.
सेल्फ केयर ट्रीटमेंट का सरप्राइज अपॉइंटमेंट

आप मदर्स डे पर उनके लिए एक ब्यूटी और रिलैक्सेशन सेशन बुक कर सकते हैं- जैसे फेस मसाज, पेडिक्योर, हर्बल फेशियल या अरोमा थेरेपी. यह न केवल उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगा, बल्कि उन्हें अपने लिए वक्त निकालने का बहाना भी देगा. आप चाहें तो एक स्पा वाउचर या सैलून पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस गिफ्ट से आपकी मां बेहद खुश व स्पेशल फील करेगी.
किचन गिफ्ट सेट

एक मां का ज्यादातर समय किचन में ही गुजरता है, जहां वो अपने परिवार के लिए प्यार से खाना बनाती है. आप चाहें तो अपनी मां के लिए ड्राई फ्रूट्स, ऑर्गेनिक टी, हर्बल सप्लीमेंट्स और न्यूट्रीशन बार का एक हेल्दी हैम्पर बना सकते हैं. इसके अलावा स्मार्ट किचन गैजेट्स जैसे ऑइल-फ्री कुकिंग एयर फ्रायर या स्लो जूसर भी एक हेल्दी और प्रैक्टिकल गिफ्ट साबित होंगे. ये गिफ्ट न सिर्फ सेहत का ध्यान रखेंगे बल्कि आपकी मां की किचन लाइफ को भी आसान बनाएंगे.
मां ने जीवनभर हमारी खुशियों का ख्याल रखा है. इस मदर्स डे उन्हें ऐसा गिफ्ट दें जो उनके शरीर और मन को राहत दे. छोटा सा ये प्रयास उन्हें बड़ी खुशी दे सकता है- क्योंकि मां के चेहरे की मुस्कान ही हमारी असली जीत होती है.
यह भी पढ़ें: 5 Summer Style Kurti for Women: ऑफिस के लिए परफेक्ट समर स्टाइल, ये 5 कुर्तियां देंगी आपको कूल लुक और कम्फर्ट
