Home Lifestyle गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन

गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन

by Jiya Kaushik
0 comment
5 Most Comfortable Summer Denim Options : गर्मियों में स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी देखना जरूरी है. ये 5 जींस ऑप्शन आपको बिना किसी परेशानी के स्टाइलिश और ठंडक भरा अनुभव देंगे. अब भारी और टाइट जींस को कहें अलविदा, और अपनाएं ये समर फ्रेंडली डेनिम ऑप्शन. जो आपको भयंकर गर्मी में रखे कूल!

5 Most Comfortable Summer Denim Options : गर्मियों में स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी देखना जरूरी है. ये 5 जींस ऑप्शन आपको बिना किसी परेशानी के स्टाइलिश और ठंडक भरा अनुभव देंगे. अब भारी और टाइट जींस को कहें अलविदा, और अपनाएं ये समर फ्रेंडली डेनिम ऑप्शन. जो आपको भयंकर गर्मी में रखे कूल!

5 Most Comfortable Summer Denim Options: बढ़ती गर्मी में ट्रेंड्स के साथ मेल करना काफी मुश्किल होता है. गर्मियों में फैशनेबल दिखने के साथ-साथ आरामदायक कपड़े पहनना भी जरूरी होता है. खासकर जब बात जींस की हो, तो कई बार भारी और टाइट फिटिंग गर्मी में परेशानी का कारण बनती है. ऐसे में हल्के, ब्रीदएबल और आरामदायक जींस की तलाश हर महिला की होती है. जिसके चलते आज हम आपको 5 ऐसे जींस स्टाइल के बारे में बताएंगे जो गर्मियों में न केवल ठंडक देते हैं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बनाते हैं.

लूज फिट जींस

लूज फिट जींस इन दिनों बेहद ट्रेंड में हैं. यह न केवल गर्मी में हवा को त्वचा तक पहुंचने देती हैं, बल्कि कैज़ुअल और ऑफिस दोनों लुक्स के लिए उपयुक्त हैं. इन्हें टी-शर्ट या शर्ट के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है. गर्मियों में यह स्किनी जींस की तुलना में कहीं ज्यादा आरामदायक साबित होती हैं.

लाइट वॉश डेनिम

चिल-चिलाती गर्मियों में डार्क शेड्स की बजाय हल्के रंग पहनना ज्यादा आरामदायक होता है. लाइट ब्लू या पेस्टल वॉश जींस धूप में गर्म नहीं होते और लुक में भी फ्रेश लगते हैं. इनका हल्का रंग गर्मी में स्टाइल को सॉफ्ट और कूल बनाए रखता है.

क्रॉप्ड जींस

एंकल-लेंथ या क्रॉप्ड जींस गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं, क्योंकि ये पैरों को पूरी तरह नहीं ढकतीं, जिससे गर्मी में राहत मिलती है. इन्हें सैंडल, स्नीकर्स या फ्लैट्स के साथ स्टाइल करना आसान होता है. ये जींस वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों लुक्स में खूब जचती हैं.

पेपरबैग वेस्ट जींस

पेपरबैग वेस्ट जींस न केवल लुक में यूनिक होती हैं, बल्कि कमर के आसपास ज्यादा स्पेस होने के कारण यह आपको काफी आराम देती हैं. गर्मियों में टक-इन टॉप्स या क्रॉप टॉप्स के साथ इनका स्टाइलिंग आसान है और लुक भी स्मार्ट बनता है.

डेनिम जॉगर्स

अगर आप जींस पहनना चाहती हैं लेकिन पजामे जैसा कंफर्ट भी नहीं छोड़ना चाहतीं, तो डेनिम जॉगर्स आपके लिए परफेक्ट हैं. इलास्टिक वेस्टबैंड, हल्का फैब्रिक और लूज़ फिटिंग इस जींस को गर्मियों के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं. खासकर ट्रैवल या लॉन्ग डे के लिए ये बेहद आरामदायक होते हैं. ऐसी जींस में आपको बहार होते हुए भी घर की वाइब आएगी.

यह भी पढ़ें: 5 Summer Style Kurti for Women: ऑफिस के लिए परफेक्ट समर स्टाइल, ये 5 कुर्तियां देंगी आपको कूल लुक और कम्फर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?