PM Modi: पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पाकिस्तान में आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं बची है. हमारी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारा, और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसा ही करेंगे.
PM Modi: पीएम मोदी ने आज भारतीय सेना के आदमपुमर एयरबेस में सैनिकों से मुलाकात की, इसके साथ ही उन्होंने देश की सेना को यहां से संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज भारतीय सेना का पराक्रम और शौर्य दुनिया ने देख लिया है. ये संबोधन इसलिए भी खास माना जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्मी झूठ बोल-बोलकर बार बार से साबित करने का प्रयास कर रही थी कि उन्होंने आदमपुर में भारतीय के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. लेकिन पीएम मोदी ने S-400 के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाकर साबित कर दिया कि पाकिस्तान किस तरह से झूठ बोलता है.
संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी
सेना को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पाकिस्तान में आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं बची है. हमारी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारा, और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसा ही करेंगे. किसी भी आतंकी को बचने का कोई मौका नहीं देंगे.’ “भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है. पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे.”
हमारी एयरफोर्स ने आतंकियो को अंदर घुसकर मारा
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी एयर फोर्स ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंक के अड्डों को टारगेट किया. सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमापार लक्ष्यों को भेदना, ये सिर्फ इन मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस व्यावसायिक बल ही कर सकती है. हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकानों को हिट करने का था.”
ये भी पढ़ें..PM Modi: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पीएम मोदी की S-400 के साथ फोटो ने खोली पोल
