Home-made skin tonner: चावल का पानी एक सस्ता, असरदार और पूरी तरह नेचुरल स्किन केयर समाधान है, जिसे आप बिना किसी झंझट के घर पर तैयार कर सकती हैं. इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर के आप बिना केमिकल्स के, शीशे सी चमकती त्वचा पा सकती हैं.
Home-made skin tonner: बाजार में मिलने वाले टोनर्स में केमिकल्स की भरमार होती है, जो कई बार स्किन को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में स्किन केयर के लिए नैचुरल और घरेलू उपाय सबसे बेहतर साबित होते हैं. चावल का पानी एक ऐसा ही चमत्कारी नुस्खा है, जो प्राचीन समय से एशियन ब्यूटी रूटीन का हिस्सा रहा है. यह न सिर्फ स्किन को टोन करता है बल्कि उसे ग्लोइंग, स्मूद और यंग भी बनाता है. इसमें मौजूद विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड स्किन को अंदर से पोषण देते हैं. आइए जानें कि चावल का पानी कैसे बना सकते हैं और इसे टोनर के रूप में कैसे इस्तेमाल करना चाहिए.
चावल के पानी में छुपा है नैचुरल ग्लो का राज
चावल में मौजूद फेरुलिक एसिड और अलांटोइन जैसे तत्व स्किन को रिपेयर करने और उसे नमी देने में मदद करते हैं. यह पानी न सिर्फ त्वचा के पोर्स को टाइट करता है, बल्कि झाइयों, दाग-धब्बों और सन डैमेज को भी कम करता है. नियमित उपयोग से स्किन में एक प्राकृतिक चमक आ जाती है.

कैसे बनाएं चावल का टोनर
चावल का टोनर बनाने के लिए एक कप चावल को अच्छे से धो लें. फिर उसमें दो कप पानी डालें और 30 मिनट तक भीगने दें. अब इस पानी को छानकर एक साफ स्प्रे बॉटल में भर लें. इसे फ्रिज में स्टोर करें और 4-5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहें तो इसे थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर और भी फ्रेश बना सकते हैं.
चावल के पानी को ऐसे करें इस्तेमाल
सुबह और रात, चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर को स्प्रे करें या रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन टोन बैलेंस होती है और पसीने व ऑयल का कंट्रोल भी बेहतर होता है. नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर स्किन पहले से ज्यादा मुलायम और रिफ्रेश दिखती है.

हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद
चावल का पानी ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव या कॉम्बिनेशन- हर स्किन टाइप पर काम करता है. यह स्किन की नेचुरल पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और इरिटेशन को कम करता है. खास बात ये है कि इसमें कोई हार्श केमिकल नहीं होता, जिससे ये एक सेफ विकल्प बन जाता है.
मेकअप से पहले परफेक्ट बेस
अगर आप मेकअप करती हैं, तो चावल का टोनर एक शानदार बेस का काम कर सकता है. यह स्किन को स्मूद बनाकर फाउंडेशन को अच्छी तरह सेट होने में मदद करता है. इसके उपयोग से मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है और स्किन फ्लॉलेस लगती है.

नियमित उपयोग से दिखेगा फर्क
अगर आप इस टोनर को रोजाना सुबह-शाम इस्तेमाल करें, तो एक हफ्ते के अंदर ही स्किन में फर्क नजर आने लगेगा. रंगत साफ होगी, पोर्स छोटे लगेंगे और स्किन में नेचुरल चमक दिखेगी.
यह भी पढ़ें: रोजाना ऑफिस के लिए नहीं मिलती कोई आसान हेयरस्टाइल? देखें ये 7 इजी लुक जिनसे लगेंगी प्रोफेशनल
