Home Lifestyle 5 Ways to Reduce Weight: ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर बढ़ रहा है पेट? अपनाएं ये 5 आसान आदतें और रहें फिट

5 Ways to Reduce Weight: ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर बढ़ रहा है पेट? अपनाएं ये 5 आसान आदतें और रहें फिट

by Jiya Kaushik
0 comment
5 ways to reduce weight: ऑफिस में बैठकर काम करते-करते अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो चिंता की बात नहीं, बस अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे बदलाव लाएं. हर घंटे उठें, सीढ़ियां चुनें, पानी पिएं, हेल्दी खाएं और डेस्क एक्सरसाइज करें- आप फिर से फिट और फुर्तीले नजर आएंगे.

5 ways to reduce weight: ऑफिस में बैठकर काम करते-करते अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो चिंता की बात नहीं, बस अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे बदलाव लाएं. हर घंटे उठें, सीढ़ियां चुनें, पानी पिएं, हेल्दी खाएं और डेस्क एक्सरसाइज करें- आप फिर से फिट और फुर्तीले नजर आएंगे.

5 ways to reduce weight: ऑफिस में घंटों कुर्सी पर बैठे रहना आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. लगातार बैठने से वजन तेजी से बढ़ता है, कमर चौड़ी होती है और मोटापा कई बीमारियों को न्यौता देता है. लेकिन कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप अपने शरीर को एक्टिव और फिट रख सकते हैं.

हर घंटे में लें 5 मिनट का ब्रेक

Try to take 5 minute break every hour

लगातार कुर्सी पर बैठना आपके मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देता है. हर घंटे में कम से कम 5 मिनट के लिए खड़े हो जाएं, थोड़ा चलें या स्ट्रेच करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और फैट जमा नहीं होता.

लिफ्ट की बजाय सीढ़ियां चुनें

Always choose stairs instead of elevator

ऑफिस में ऊपर-नीचे जाने के लिए हमेशा लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. यह एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है जो आपके पैरों, जांघों और पेट की चर्बी को कम करने में मदद करती है.

पानी पिएं, लेकिन सही तरीके से

Drink water, but in the right way

कई बार लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पानी पीना भूल जाते हैं. शरीर में पानी की कमी से मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और वजन बढ़ता है. हर 1-2 घंटे में एक गिलास पानी पिएं. चाहें तो अलार्म लगाएं.

कैफेटेरिया की जंक छोड़ें, हेल्दी स्नैक्स अपनाएं

Skip the cafeteria junk and go for healthy snacks

ऑफिस में चाय के साथ समोसे, पकोड़े और चिप्स जैसे जंक फूड वजन तेजी से बढ़ाते हैं. इसकी जगह ड्राई फ्रूट्स, मखाने, ओट्स कुकीज़ या फल खाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.इससे पेट भी भरेगा और मोटापा भी नहीं बढ़ेगा.

डेस्क एक्सरसाइज बनाएं आदत

Desk Exercises habits That Help You Get Stronger While Working

अगर आप वाकई फिट रहना चाहते हैं, तो अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे कुछ हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं. जैसे कि पैर को ऊपर-नीचे करना, गर्दन और कंधों को घुमाना या टांगों को स्ट्रेच करना. ये छोटे प्रयास आपके शरीर को एक्टिव रखने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें: Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी घटाने में मददगार ये 5 चाय और कॉफी: स्वाद भी बढ़ाएं, सेहत भी संवारें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?