Blouse Sleeves For Broad Shoulder :आज हम ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों के लिए बढ़िया सा ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं.
Blouse Sleeves For Broad Shoulder : कई लड़कियां अपने ब्रॉड शोल्डर की वजह से साड़ी नहीं पहन पाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह ब्लाउज को सही तरह से कैरी नहीं कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं तो हम आपके लिए ब्लाउज के सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियां आराम से कैरी कर सकती हैं.
ऑफ शोल्डर

ऑफ शोल्डर स्लीव के ब्लाउज डिजाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं. इसे ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियां आराम से कैरी कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउड साड़ी हो या लहंगा हर किसी के साथ अच्छे लगते हैं.
डीप नेक

चौड़ी कंधे वाली लड़कियों के लिए इस तरह के डीप नेक ब्लाउज बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. इन्हें अगर आप साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande Saree Look: इन समर्स साड़ी में भी लगेंगी कमाल, जब Ankita Lokhande के स्टाइल को करेंगी फॉलो
स्क्वायर नेक

ब्रॉड शोल्डर के लिए स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये दिखने में बेहद आकर्षित होते हैं. इस तरह के डिजाइन सूट, साड़ी और लहंगे के लिए एकदम सही है.
वी नेक

आप ब्लाउज के इस वी नेक डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं. चौड़ी कंधे वाली लड़कियां इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं.
रफल स्लीव

अगर अपने लुक को एकदम परफेक्ट लुक देना है तो आप इस तरह के रफल ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये ब्रॉड शोल्डर वाली ल़कियों के लिए बहुत खूबसूरत लगेंगे.
