Homemade Manicure and Pedicure: घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करना न केवल आसान है, बल्कि आपको आत्मनिर्भर और केयरिंग फील भी कराता है. थोड़े से समय और घरेलू सामग्री से आप अपनी स्किन को वो प्यार दे सकती हैं, जो वह डिजर्व करती है. तो अगली बार जब पार्लर जाने का मन हो लेकिन समय न हो-तो ट्राई करें ये आसान घरेलू ब्यूटी रूटीन!
Homemade Manicure and Pedicure: भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में हर हफ्ते पार्लर जाना मुमकिन नहीं होता, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपनी स्किन और सुंदरता की देखभाल न करें. हाथ-पैर आपकी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होते हैं और इन्हें साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है. घर पर ही आसान स्टेप्स में मैनीक्योर और पेडीक्योर करके आप पार्लर जैसा फिनिश पा सकती हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च और समय के. आइए जानें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका, जिससे आपकी हथेलियां और एड़ियां भी खिल उठेंगी.
तैयार करें अपना होम स्पा सेटअप

सबसे पहले एक टब में हल्का गर्म पानी लें और उसमें कुछ बूंदें शैम्पू, एक चुटकी नमक और चाहें तो एसेंशियल ऑयल डालें. इससे डेड स्किन सॉफ्ट होगी और रिलैक्सिंग अहसास भी मिलेगा. हाथ और पैरों को 10-15 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें.
स्क्रब से हटाएं डेड स्किन

स्क्रबिंग बहुत जरूरी स्टेप है. घर में मौजूद चावल का आटा, चीनी और शहद मिलाकर एक नैचुरल स्क्रब बना सकते हैं. इससे हाथों और पैरों की डेड स्किन हटेगी, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और स्किन सॉफ्ट हो जाएगी.
नेल केयर को न करें नजरअंदाज

नेल्स को पहले ट्रिम करें, फिर उन्हें फाइल कर के शेप दें. क्यूटिकल्स को हल्के से पुश करें और ऑइल लगाएं ताकि वे सॉफ्ट रहें. ये स्टेप नाखूनों को हेल्दी और क्लीन रखने में मदद करता है.
मॉइस्चराइज करें और मसाज न भूलें

स्क्रबिंग के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन लगाएं और हाथ-पैरों की हल्के हाथों से मसाज करें. चाहें तो नारियल तेल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये स्किन को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखता है.
फिनिशिंग टच के लिए लगाएं नेल पॉलिश

अगर समय हो तो हल्की, न्यूड या पेस्टल शेड की नेल पॉलिश लगाकर लुक को और भी फ्रेश बना सकती हैं. इससे पूरा लुक एकदम सैलून-जैसा लगेगा और आप खुद को बेहतर महसूस करेंगी.
यह भी पढ़ें: ऑफिस गर्ल्स के लिए 5 सिंपल लेकिन स्टाइलिश एक्सेसरीज, जो बढ़ाएं आपका प्रोफेशनल एलिगेंस
