Ravi Shastri On Virat Kohli Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास पर हैरानी जताई है और उसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
Ravi Shastri On Virat Kohli Retirement : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर न केवल अपने फैन्स बल्कि बड़े-बड़े खिलाड़ी को भी निराश कर दिया है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों विराट ने इस फॉर्मेट से इतनी जल्दी संन्यास ले लिया है.इस कड़ी में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास पर बड़ी ही हैरानी से अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट अभी इस प्रारूप में खेलने के लिए 2-3 साल और बचे थे. उन्होंने आगे कहा कि लगातार सार्वजनिक बयानों से कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे.
रवि शास्त्री ने किया खुलासा
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उनसे बातचीत की थी. इस बीच उन्होंने बताया कि विराट ने बातचीत में कहा कि उन्हें अपने करियर पर कोई मलाल नहीं है और उनका मानना है कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ झोंका.
सबसे सफल टेस्ट कप्तान
यहां आपको बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि उन्होंने 68 टेस्ट में 40 जीत हासिल की हैं. शास्त्री ने कहा कि खेल के लिए कोहली के गहन दृष्टिकोण ने उनके जल्दी संन्यास लेने में योगदान दिया हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्होंने कुछ करने का फैसला किया, तो उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया है .
2-3 साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी
विराट के संन्यास से सिर्फ उनके फैन्स ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी और लोग भी हैरान है. इस दौरान जब रवि शास्त्री से उनके इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेल के मेंटल प्रेसर को समझने के बाद भी विराट ने संसन्केयास की घोषणा की जो मेरे लिए हैरान कर देने वाला था. उन्होंने कहा कि विराट ने संन्यास लेकर मुझे हैरान कर दिया है. मुझे ऐसा लगा था कि उनमें अभी भी कम से कम दो-तीन साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी है. लेकिन जब आप मेंटल रूप से थक जाते हैं तो और ज्यादा पके हुए होते हैं, तो यह आपके शरीर को बताता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर
