Home Top News Business Update: इस हफ्ते शेयर बाजार पर पड़ेगा इन बातों का असर, निवेश से पहले जरूर जानें

Business Update: इस हफ्ते शेयर बाजार पर पड़ेगा इन बातों का असर, निवेश से पहले जरूर जानें

by Jiya Kaushik
0 comment
Business Update: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल इन बातों पर बहुत हद तक टिकी हुई है. निवेश करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि सही समय पर सही फैसला लिया जा सके.

Business Update: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल इन बातों पर बहुत हद तक टिकी हुई है. निवेश करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि सही समय पर सही फैसला लिया जा सके.

पिछले हफ्ते शेयर मार्किट में अच्छी तेजी देखने के बाद अब 19 मई से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो रहा है और हर कोई जानना चाहता है कि बाजार आगे चढ़ेगा या नीचे गिरेगा. इसी बीच हम आपको बताएंगे इस हफ्ते कई ऐसी बातें हैं जो शेयर मार्किट की चाल को बदल सकती हैं. आइए आसान भाषा में जानते हैं वो बड़ी वजहें जो इस हफ्ते शेयर बाजार को ऊपर या नीचे ले जा सकती हैं. निवेश करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि सही समय पर सही फैसला लिया जा सके. क्योंकि अगर बीते कुछ दिनों का इतिहास देखा जाये, तो मार्किट का अंदाज़ा लगा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में हर कदम को फूक कर रखने में ही भलाई है.

कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे सामने

इस हफ्ते शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. बड़ी कंपनियों की बात करें तो जैसे कि इंडसइंड बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी और हिंडाल्को जैसी कंपनियां. अगर इन कंपनियों के नतीजे अच्छे आते हैं, तो बाजार में और तेजी आ सकती है. लेकिन अगर नतीजे कमजोर रहते हैं, तो इसका असर बाजार में भी दिखाई दे सकता है जिसके चलते गिरावट भी हो सकती है.

विदेशी बाजार की चाल

कच्चे तेल की कीमतें अभी थोड़ी गिरावट देखी गयी है, जो भारत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि हम ज्यादा तेल बाहर से खरीदते हैं. इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच का व्यापारिक तनाव कम होने से कहीं न कहीं भारत को भी फायदा होगा. अगर ये अच्छे संकेत बने रहते हैं तो विदेशी निवेशक भारत के बाजार में पैसा लगाना जारी रख सकते हैं.

India to continue to attract eyes of foreign investors

विदेशी निवेशकों की नजर

विदेशी निवेशक इस समय भारतीय बाजार में अपना इंट्रेस्ट ज्यादा दिखा रहे हैं जिसके चलते वो बाजार में पैसा लगा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने लगभग 16,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसके अलावा, दुनिया के अलग-अलग देशों से आने वाले आर्थिक आंकड़े भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे अमेरिका और चीन के आंकड़े, यूरोप की महंगाई दर.

यह भी पढ़ें: संभल में मस्जिद या मंदिर? इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, दोनों पक्षों की टिकी निगाहें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?