5 Ways to Drape Saree: साड़ी को सिर्फ एक ट्रेडिशनल आउटफिट मानना अब पुराना हो चुका है. इन ट्रेंड्स को अपनाकर आप दिखेंगी मॉडर्न, ट्रेंडी और सबसे अलग. तो अगली बार साड़ी पहनें, तो कुछ नया ट्राय करना न भूलें!
5 Ways to Drape Saree: साड़ी भारतीय परंपरा की सबसे सुंदर और ग्रेसफुल पोशाक मानी जाती है. लेकिन हर बार उसे एक ही तरीके से पहनना थोड़ा रेगुलर लग सकता है. आज के समय में फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना जरूरी हो गया है. अगर आप साड़ी को एक नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो यहां हैं 5 स्टाइलिश और अलग तरीक़े जिनसे आप साड़ी पहन सकती हैं – वो भी हर मौसम और मौके के हिसाब से.
बेल्ट स्टाइल ड्रेप

बेल्ट के साथ साड़ी पहनना आजकल खूब ट्रेंड में है. इससे आपकी कमर उभर कर आती है और पूरी साड़ी एक स्ट्रक्चर में दिखती है. आप ये लुक किसी पार्टी, ऑफिस इवेंट या रिसेप्शन में ट्राय कर सकती हैं. सिंपल बेल्ट हो या स्टेटमेंट वेस्ट बेल्ट- दोनों ही साड़ी को एक न्यू एज लुक देते हैं.
धोती स्टाइल साड़ी

अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो धोती स्टाइल साड़ी परफेक्ट है. इसके लिए आपको पैंट्स या लेगिंग्स की जरूरत होगी और साड़ी को नीचे से धोती की तरह फोल्ड कर ऊपर पल्लू सेट करना होता है. यह लुक शादी या मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए एकदम सही है.
पैंट स्टाइल ड्रेप

आजकल पैंट स्टाइल साड़ी भी बहुत लोकप्रिय हो रही है. इसमें आप साड़ी को पलाज़ो या ट्राउज़र पर पहनती हैं और पल्लू को जैकेट या बेल्ट से सेट कर सकती हैं. ये लुक बेहद स्मार्ट और प्रोफेशनल दिखता है – खासतौर पर ऑफिस पार्टी या कॉकटेल नाइट के लिए.
फ्रंट पल्लू स्टाइल

फ्रंट पल्लू या गुजराती स्टाइल साड़ी आज भी बहुत एलिगेंट लगती है. खासकर जब साड़ी में भारी कढ़ाई हो या डिज़ाइनर बॉर्डर हो, तो ये स्टाइल उसे फ्लॉन्ट करने का शानदार तरीका है. यह लुक शादी और पारंपरिक समारोहों के लिए बेहतरीन है.
केप स्टाइल ड्रेप

साड़ी के साथ नेट या शिफॉन की केप पहनना एक नया और फैशनेबल तरीका है. इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ या ब्रालेट पहनकर पल्लू को केप के अंदर या बाहर सेट करें, यह लुक रेड कारपेट या फेस्टिव पार्टीज में आपको भीड़ से अलग दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: वो सूट जिनमें झलकती है कश्मीर की खूबसूरती, हर फैशन लवर को एक बार जरूर पहनने चाहिए
