Fancy Palazzo Salwar Design: आज आपके लिए नए और फैंसी डिजाइन के बॉटम वियर लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी कुर्ती और सूट के साथ पेयर कर सकती हैं.
21 May, 2025
Fancy Palazzo Salwar Design: सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अपने प्लाजो या सलवार के डिजाइन पर फोकस कर सकती हैं. अच्चा बॉटम वियर आपके सूट को कम्पलीट और बढ़िया लुक दे सकता है. ऐसे में अगर आप सूट सिलवाने वाली हैं या फिर रेडीमेड खरीद रही हैं तो पहले नए तरह के बॉटम वियर पर भी ध्यान दें. ये प्लाजो और सलवार आपके सूट लुक में चार चांद लगा देंगे.

सिगरेट पैंट्स
आप अपनी कुर्ती के साथ इस तरह की सिगरेट पैंट्स भी पहन सकती हैं. एलिगेंट लुक के लिए आज कल लड़कियों में इनकी खूब डिमांड हो रही है.

धोती सलवार
धोती स्टाइल सलवार भी यंग लड़कियों को काफी पसंद आती है. आपने कई एक्ट्रेसे को भी इस तरह के धोती सूट पहने देखा होगा. अब आप भी इन्हें अपनी कुर्तियों के साथ पेयर करें.

सलवार
नॉर्मल हैवी सलवार की जगह आप इस तरह की लाइट सलवार भी अपने कुर्ते के साथ पहन सकती हैं. व्हाइट कलर हर रंग के कुर्ते के साथ जमता भी है.

सिंपल प्लाजो
सिंपल प्लाजो भी कुर्ते के साथ काफी अच्छे लगते हैं. इस तरह के प्लाजो काफी क्लासी लगते हैं और इनका फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. यानी आप अपने सिंपल सूट के साथ ऐसे प्लाजो सिलवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Shweta Tiwari का फॉर्मल वियर आपको ऑफिस में दिखाएगा सबसे स्टाइलिश, जूनियर के साथ सीनियर्स भी करेंगे तारीफ

डिजाइनर प्लाजो
अगर आप सूट सिलवाने वाली हैं तो अपने ट्रेलर से कहकर इस तरह का प्लाजो बनवा लें. इससे आपके सूट को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिलेगा.

फर्शी सलवार
फर्शी सलवार का ट्रेंड वापस से मार्केट में आ चुका है. अगर आप भी एक ही तरह के बॉटन पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुर्ती के साथ फर्शी सलवार ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः आपको भी चाहिए परफेक्ट देसी लुक तो, गर्मियों के लिए खरीद लें कॉटन के ये डिजाइनर सूट
