Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में DRG की टीम ने एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके चलते 27 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं, DRG की टीम ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस दौरान कई नक्सलियों के शव के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद होने की भी खबर निकलकर सामने आ रही है. इसके साथ ही मुठभेड़ में एक जवान के भी शहीर होने की खबर सामने आई है जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है.
सुबह से इस तरह का था मंजर
जानकारी की मानें तो नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलें में DRG के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इतना ही नहीं, माड़ के इलाके में सुबह से फायरिंग हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जवानों ने नक्सली लीडर रुपेश और विकल्प समेत कई बड़े नक्सली लीडर्स को मार गिराया है. हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से फायररिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, LAD फंड 15 से घटाकर 5 करोड़ किया; जानें क्या है वजह
इनामी नक्सली भी हुआ ढेर
सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू भी मारा गया है. इस दौरान कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री का बयान
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसमें
मुठभेड़ हुई और 27 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई. इस लिस्ट में कुछ बडे़ नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसके बाद स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी.
यह भी पढ़ें: पाक का चेहरा होगा बेनकाब, आज रवाना होगी डेलिगेशन टीम; ऑपरेशन सिंदूर का बजेगा डंका
