Home Lifestyle मुसीबत को बुलावा देने जैसा है सड़क किनारे बिकने वाले 100 रुपये के चश्मे, आंखों की जा सकती है रोशनी

मुसीबत को बुलावा देने जैसा है सड़क किनारे बिकने वाले 100 रुपये के चश्मे, आंखों की जा सकती है रोशनी

by Live Times
0 comment
Low-quality, cheap glasses can lead to vision loss

Cheap Sunglasses In Summers : गर्मियों में कई जगहों पर 100 से लेकर 150 रुपये तक के सनग्लासेस आपको सड़क के किनारे मिलते हैं लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि वो आपकी आंखों के लिए कितने नुकसानदायक है.

Cheap Sunglasses In Summers : गर्मियों के टाइम में अपने बॉडी के साथ आपको अपनी आंखों की केयर करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए लोग सड़क किनारे मिलने वाले 100 से 150 रुपये में मिलने वाले सनग्लासेस लगा लेते हैं, पर क्या आपको मालूम है ये आपकी आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है. ये सस्ते सनग्लासेस आपकी आंखों को यूवी रेज से प्रोटेक्टेड नहीं करते बल्कि आपकी आंखों के रोशनी को प्रभावित करते हैं.

आंखों को नहीं मिलता प्रॉपर प्रोटेक्शन

गर्मियों के समय में मिलने वाले 100 से 150 रुपये तक के सनग्लासेस की सेल लगी होती है. इसके लिए लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी जमा हो जाती है. लेकिन इस तरह के सनग्लासेस आपकी आंखों को प्रॉपर प्रोटेक्शन नहीं देते हैं. ये यूवी रेज से प्रोटेक्शन नहीं दे पाते हैं और आंखों की रोशनी पर असर डालते हैं. इससे मोतियाबिंद, मैक्यूलर डिजनरेशन और आंखों से जुड़ी कई परेशानी होती हैं.

Cheap glasses will not provide proper protection to the eyes

यह भी पढ़ें: Garlic Bread Recipe At Home: आसान तरीके से घर पर बनाए चीज गार्लिक ब्रेड, बच्चे के साथ बड़े…

रेटिना को होता है नुकसान

वहीं, सस्ते सनग्लासेस लगाने से आंखों में जलन की समस्या भी हो सकती है. स तरह के सस्ते चश्में सूरज की ओर देखने से आपकी आंखों के रेटिना को नुकसान पहुंचता है.

कालापन और धुंधलापन

Cheap glasses are a cause of damage to the retina

सस्ते सनग्लासेस का यूज करने से आंखों में कालापन और धुंधलापन जैसी समस्या हो सकती है. इसकी वजह से कई बार आपकी आंखों में जलन भी होने लगती है.

ये दिक्कतें बढ़ा सकती हैं परेशानी

धूप में अपनी आंखों की प्रॉपर केयर नहीं करने की वजह से पेटरिजियम बढ़ सकता है, आंखें लाल हो सकती हैं. इतना ही नहीं, आंखों में तनाव और फोटोकेराटाइटिस आदि से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Stay Energetic Throughout Day: फील करना है एनर्जेटिक तो ये आदतें होंगी बेहद फायदेमंद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?