प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी रगों में खून नहीं बल्कि सिंदूर बहता है. पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला होता है तो कड़ा जवाब दिया जाएगा.
Bikaner (Rajasthan): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर भारत ने यह जता दिया है कि अब वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि देश के दुश्मनों को पता चल गया है कि जब ‘सिंदूर’ बारूद बन जाता है तो क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान में पहली बार सभा को संबोधित कर रहे थे.

पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर
उन्होंने भारत के सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. उन्होंने यहां पलाना में आयोजित जनसभा में कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देखा है कि जब ‘सिंदूर’ ‘बारूद’ में बदल जाता है तो क्या होता है. उन्होंने कहा कि जो ‘सिंदूर’ मिटाने के लिए निकले थे, वे धूल में मिल गए.
मेरी रगों में खून नहीं सिंदूर बहता हैः पीएम
दर्शकों की तालियों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी रगों में खून नहीं बल्कि सिंदूर बहता है. पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला होता है तो कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि समय और तरीके हमारे सशस्त्र बलों द्वारा तय किए जाएंगे. मोदी ने कहा कि भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा. आतंकवादियों और आतंकवाद को संरक्षण देने वाले राज्य को अलग-अलग नहीं देखेगा. ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सशस्त्र बलों को खुली छूट दी. उन्होंने मिलकर ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा.

सीधी लड़ाई में कभी नहीं जीत सकता पाकिस्तान
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बीकानेर में नल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. इसके विपरीत उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस कब खुलेगा. यह आईसीयू में है. हमले ने इसे नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भारत के खिलाफ सीधी लड़ाई में कभी नहीं जीत सकता. जब भी सीधी उड़ान होती है, पाकिस्तान को बार-बार हार का सामना करना पड़ता है. इसलिए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लड़ने के लिए आतंकवाद को हथियार बना लिया है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत होगी. अगर बातचीत होगी, तो केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में होगी.
26 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल में राजस्थान में करीब 70 हजार करोड़ खर्च किए गए हैं. केंद्र सरकार प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए करीब 10 हजार करोड़ खर्च कर रही है. 2014 की तुलना में यह 15 गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा में लगेगी वीर सावरकर की तस्वीर, बीजेपी सरकार ने बताई वजह