Weather Update: 25 मई से शुरू होने वाला नौतपा इस बार उम्मीद के मुताबिक गर्म नहीं रहा. देश के कई हिस्सों में मानसून या प्री-मानसून की बारिश ने गर्मी को मात देते हुए तापमान में गिरावट लाई है. मौसम के इस बदलाव ने लोगों को कड़कती गर्मी से राहत दी है, लेकिन साथ ही सावधानी भी जरूरी है
Weather Update: भीषण गर्मी के लिए मशहूर नौतपा इस बार उतना असर नहीं दिखा पा रहा है, जितना उसका खौफ था. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने अपना रंग बदला है. एक तरफ जहां केरल और महाराष्ट्र में मानसून की बारिश दस्तक दे चुकी है, वहीं दिल्ली-NCR में भी हलकी बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत दी है.
दिल्ली-NCR में बारिश मेहरबान
दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन नौतपा का असर नजर नहीं आया. नोएडा, गाज़ियाबाद समेत कई इलाकों में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने आज भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के अनुमान हैं.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
)
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, और लखनऊ में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है.
बिहार में येलो अलर्ट जारी
पटना मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और पूर्णिया जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद है.
राजस्थान में लू का प्रकोप जारी
जहां एक ओर उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश राहत दे रही है, वहीं राजस्थान में लू का असर बना हुआ है. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि राज्य में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलने के आसार भी हैं.
महाराष्ट्र और केरल में मानसूनी बारिश शुरू
मानसून ने महाराष्ट्र और केरल में दस्तक दे दी है. मुंबई, कोंकण, गोवा और केरल के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. सुबह से ही इन इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है.
पंजाब और हरियाणा में मिला-जुला असर
पंजाब और हरियाणा में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कुछ इलाकों में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं अन्य क्षेत्रों में गर्मी और लू की स्थिति बनी रही.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, कई फ्लाइट्स प्रभावित; ट्रैफिक पर भी पड़ा असर
