Delhi Weather Update : दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देर रात तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को झमझमा कर बारिश हुई जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली गई है. इसके बाद से जलभराव के चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि, शनिवार को देर शाम मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया था. इसके साथ ही कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही 60 से 80 किमी के रफ्तार से हवाएं चलने के साथ तूफान की भी चेतावनी दी थी. इसके बाद से राजधानी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. अलर्ट जारी होने के बाद से ही बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.
ट्रैफिक पर भी पड़ा असर
भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इसके चलते मिंटो रोड, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन जैसे इलाकों में पानी भर गया जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
विमान सेवाएं भी हुई प्रभावित
ऐसे में मौसम खाराब होने की वजह से विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज तूफान और भारी बारिश के तलते 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. इस दौरान 25 से ज्यादा उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया. इस बीच इंडिगो ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए एक पोस्ट जारी किया. इसमें उन्होंने दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें.
यह भी पढ़ें: Delegation: PAK की पोल खोलने 2 और दल रवाना, खाड़ी देशों में ओवैसी; थरूर भी तैयार
इन जगहों पर बिजली की हुई परेशानी
खराब मौसम की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. ऐसे में नरेला, बवाना, सिविल लाइंस, जहांगीरपुरी, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर और बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबर सामने आई.
कितनी बारिश हुई?
- सफदरजंग: 81 मिमी
- पालम: 68 मिमी
- पूसा: 71 मिमी
- मयूर विहार: 48 मिमी
IMD की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाओं की भी चेतावना दी है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें: Niti Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
