Home Top News पंत का शतक भी न बचा सका LSG को, जितेश शर्मा की तूफानी पारी से RCB की रोमांचक जीत

पंत का शतक भी न बचा सका LSG को, जितेश शर्मा की तूफानी पारी से RCB की रोमांचक जीत

by Jiya Kaushik
0 comment
LSG vs RCB: IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में RCB ने LSG को 6 विकेट से हराया. ऋषभ पंत ने जहां 118 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रन ठोक कर मैच का पासा पलट दिया.

LSG vs RCB: IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में RCB ने LSG को 6 विकेट से हराया. ऋषभ पंत ने जहां 118 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रन ठोक कर मैच का पासा पलट दिया.

LSG vs RCB: IPL 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में एक तरफ जहां लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाबाद शतक देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाज़ी कर मुकाबले का रुख पलट दिया. इस जीत के साथ ही RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई.

बेकार गया ऋषभ पंत का लाजवाब शतक

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए. ऋषभ की पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. पंत ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उनकी ये मेहनत जीत में नहीं बदल सकी.

जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में उड़ा दिए होश

RCB की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने लास्ट में आते ही लखनऊ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 85 रन बना डाले, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, बता दें उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत RCB ने 228 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

कोहली-सॉल्ट ने रखी मजबूत नींव

लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी. सॉल्ट ने 30 रन बनाए जबकि कोहली ने अर्धशतक जड़ा और 54 रन बनाकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. हालांकि, बीच में टीम लड़खड़ा गई लेकिन मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की साझेदारी ने टीम को उबार लिया.

LSG के गेंदबाज़ों की मेहनत बेकार गई

लखनऊ की ओर से विलियन ओर्रूक ने 2 विकेट लिए, जबकि आकाश सिंह और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली. लेकिन वे जितेश शर्मा की आक्रामकता के सामने टिक नहीं पाए.

LSG के लिए मिशेल मार्श की तूफानी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी LSG ने मिशेल मार्श (67 रन, 37 गेंद) की तेज शुरुआत के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया. उनके साथ ब्रीट्ज़के (14) ने पारी की शुरुआत की, जिन्हें तुषारा ने आउट किया. लास्ट में पंत की पारी ने LSG को 227/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

RCB ने रचा इतिहास, तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

RCB ने IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज करते हुए 230/4 रन बनाए. इस जीत के साथ टीम प्लेऑफ में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और कप्तान जितेश शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: IPL के फाइनल मैच में मनेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जश्न, BCCI ने की खास अंदाज में तैयारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?