Home Top News भारी बारिश से केरल और मुंबई का हुआ बुरा हाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें अपने शहर का हाल

भारी बारिश से केरल और मुंबई का हुआ बुरा हाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें अपने शहर का हाल

by Live Times
0 comment
weather update

Today’s Monsoon Update : कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते कई लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

Today’s Monsoon Update : कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते कई जगहों पर जलभराव देखा जा रहा है जिसकी वजह से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भाकी बारिश के बाद से जहां एक तरफ फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को कई परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

महानगरी का ये है हाल

मुंबई में सोमवार से ही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इसके बाद से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. कई जगहों पर जलभराव के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे भी देखी गई है. सिर्फ 1 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके साथ ही ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और मुंसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई.

नांदेड़ और बीड में बाढ़ जैसे हालात

इस दौरान मुंबई में भी पेड़ गिरने की भी खबर सामने आई है. वहीं, बारिश ने नांदेड़ और बीड जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके साथ ही मराठवाड़ा के कुछ और क्षेत्रों में भी जलभराव हुआ. इसपर मुद्दे पर बात करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ जिले के हडगांव तहसील में बादल फटने की खबर आई है.

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Father : दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की तस्वीर; टेंशन के बीच गूंजी खुशियां

केरल में भी दिखा बारिश का रौद्र रूप

मुंबई के अलावा केरल में भी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित दिखें. इस दौरान बड़े पैमाने पर फलसों को भी नुकसान पहुंचा है. केरल में लगातार 4 दिनों से बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. इस दौरान नदियां भी उफान पर हैं.

वायनाड में दिखा बाढ़ का मंजर

गौरतलब है कि उत्तरी वायनाड जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिला है. इसके चलते कई घर बाढ़ में डूब गए हैं.
मौसम विभाग ने कोझीकोड, कन्नूर और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया.

यह भी पढ़ें: Today’s Weather Update : देशभर में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत; जारी हुई चेतावनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?