Khandwa Gang Rape Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एमपी के खंडवा में दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता के परिजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
Rahul Gandhi Talks to Gangrape-Murder Victim: मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए सामूहिक बलात्कार के बाद ही देशभर में आक्रोश की लहर है. बुधवार, 28 मई 2025 को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने MP के खंडवा में पिछले सप्ताह गैंगरेप और क्रूरता से मौत की शिकार हुई आदिवासी महिला के परिजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. खंडवा जिले में दो पुरुषों ने 45 वर्षीय आदिवासी महिला संग दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आदिवासी महिला को गंभीर चोटें आईं और यही उसकी मौत की वजह बन गई. न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो बीते शुक्रवार, 23 मई 2025 की रात को आदिवासी महिला को गैंगरेप का शिकार बनाया गया था. मनचलों ने रात को दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया. काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से आदिवासी महिला की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को धर दबोचा है और दोनों ही फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं.
राहुल गांधी ने की फोन पर बात
कांग्रेस पार्टी की आदिवासी शाखा अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बुधवार दोपहर पीड़िता के घर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने गांधी को फोन किया और पीड़िता के परिवार के किसी सदस्य को नेता से बातचीत करने के लिए कहा. कांग्रेस ने इस बातचीत का एक वीडियो जारी किया, जिसमें गांधी पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान, राहुल गांधी ने पीड़िता के रिश्तेदार से पूछा कि क्या परिवार आरोपियों को जानता है, जिस पर उन्हें बताया कि वे उसी गांव के हैं और वह उन्हें अच्छी तरह से जानते है.
कर दी मदद देने की बात
राहुल गांधी ने इसके बाद आदिवासी शाखा अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया से पीड़िता के परिवार का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करने को कहा कि दोषियों को सजा मिले. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के दो बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िता और आरोपी आदिवासी समुदाय से हैं. आरोपियों पर BNS की धारा 66 (मृत्यु का कारण), 70 (1) (सामूहिक बलात्कार) और 103 (1) (हत्या की सजा) के तहत आरोप लगाए गए हैं. अहम ये है कि इस घटना का ही देश के हर कोने से काफी विरोध किया जा रहा है. कई लोगों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पीड़िता के परिजनों में भी डर का माहौल है और वो पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लेक्चरर ने शादी के गिफ्ट में बम भेजकर दूल्हे के उड़ा दिए थे चीथड़े, फिल्मी स्टाइल में सुलझी हत्या की…
