Israel-Hamas War: मोहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जिसे इजरायली सेना ने अक्टूबर 2023 में मार गिराया था.
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में एक बड़ी खबर सामने आई है. इजरायली सेना ने गाजा में हमास के शीर्ष कमांडर मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है. यह कार्रवाई गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में एक हवाई हमले के दौरान की गई, जहां मोहम्मद सिनवार हमास की गतिविधियों को संचालित कर रहा था.
कौन था मोहम्मद सिनवार ?
मोहम्मद सिनवार हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जिसे इजरायली सेना ने अक्टूबर 2023 में मार गिराया था. याह्या की मौत के बाद मोहम्मद ने हमास की सैन्य शाखा की कमान संभाली थी और गाजा पट्टी में संगठन का वास्तविक नेता बन गया था. इजरायली रक्षा मंत्री योव गालांत और खुफिया एजेंसियों के अनुसार, यह हमला पिछले सप्ताह खान यूनिस में यूरोपियन अस्पताल के पास किया गया, जिसे हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में उपयोग कर रहा था.
सुरंग से मिले सिनवार और 10 साथियों के शव
सऊदी चैनल अल हदथ और द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में एक सुरंग से मोहम्मद सिनवार और उसके 10 अन्य साथियों के शव बरामद किए गए. हमले में हमास के रफाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, “हमने मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है. यह हमास के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और बड़ी सफलता है. जो भी इजरायल के खिलाफ हथियार उठाएगा, उसे हम बख्शेंगे नहीं.”
हालांकि, हमास की ओर से अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले, जब याह्या सिनवार की मौत की खबर आई थी, तब हमास ने इजरायल के दावों को खारिज करते हुए इसे प्रचार का हिस्सा बताया था.
ये भी पढ़ें..एक परिवार के तीन भारतीय नागरिक ईरान से लापता, भारतीय दूतावास की कार्रवाई शुरू
