Elon Musk: हाल के महीनों में मस्क और ट्रंप के बीच संबंधों में दरार की खबरें सामने आ रही थीं. मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ की आलोचना की थी.
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से खुद को अलग करने का बड़ा फैसला लिया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है. मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्चों में कटौती के अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं.” मस्क ट्रंप प्रशासन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे, जहां उनका मुख्य उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना था. उनकी अगुवाई में DOGE ने कई सरकारी एजेंसियों में बड़े पैमाने पर कटौती की, जिसने डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन नेताओं के बीच विवाद को जन्म दिया.
क्यों लिया मस्क ने यह फैसला?
हाल के महीनों में मस्क और ट्रंप के बीच संबंधों में दरार की खबरें सामने आ रही थीं. मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह बिल सरकारी खर्च को बढ़ाएगा, जो उनकी लागत-कटौती की नीति के खिलाफ है. इसके अलावा, मस्क ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह राजनीति में अपनी भागीदारी कम करेंगे और अपने व्यवसायों, खासकर टेस्ला, पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मस्क ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में यह भी कहा कि DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा, क्योंकि यह सरकार में एक जीवनशैली बन जाएगा. हालांकि, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि मस्क का यह कदम ट्रंप प्रशासन के साथ मतभेदों और उनकी कंपनियों पर बढ़ते दबाव के कारण हो सकता है.
ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार?
मस्क और ट्रंप के रिश्ते की शुरुआत काफी मजबूत थी. मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के अभियान के लिए करीब 288 मिलियन डॉलर का समर्थन किया था. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, जिसमें सऊदी अरब में हाल की एक बैठक भी शामिल है, जहां मस्क ने अपनी कंपनी स्टारलिंक के लिए सौदे किए. हालांकि, हाल के हफ्तों में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क का जिक्र करना बंद कर दिया, जो पहले औसतन हफ्ते में चार बार होता था. कुछ रिपब्लिकन नेताओं का मानना है कि मस्क की बहुत ज्यादा दखलअंदाजी और विवादास्पद कदमों ने ट्रंप प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं.
मस्क के इस फैसले से ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन पार्टी के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं. मस्क का DOGE से हटना डेमोक्रेट्स के लिए एक अवसर हो सकता है, जो पहले से ही मस्क और ट्रंप के रिश्ते पर सवाल उठा रहे थे. डेमोक्रेटिक सांसदों ने मस्क की कंपनियों और ट्रंप प्रशासन के बीच संभावित हितों के टकराव की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें..आतंक से ‘फाइट’ को कई देशों ने बताया ‘राइट’, भारत को मिला सपोर्ट, देखें लिस्ट
